score Card

दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश की संभावना, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. कुछ इलाकों में हल्की फुहारें आपका दिन और तरोताजा कर सकती हैं. चलिए जानते है बाकी राज्यों के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Today Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है वहीं यूपी और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कई राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से सूखा पड़ा हुआ था, लेकिन अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है और वहां अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में रविवार को मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार यहां कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है हालांकि दिन में धूप भी देखने को मिलेगी. बादलों और सूरज की लुका-छिपी दिनभर बनी रह सकती है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. आज का न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. बीते दिनों में बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ गई थी जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

UP-बिहार में बाढ़ का खतरा, तेज हवाओं संग लौट रहा मानसून

उत्तर प्रदेश और बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 और 15 सितंबर को यूपी और बिहार सहित दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

इस दौरान हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है और प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी मौसम का कहर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार17 और 18 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसके बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

calender
14 September 2025, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag