score Card

आज यूपी-बिहार में भारी बारिश, उत्तराखंड में जनजीवन ठप, बदरीनाथ-हेमकुंड यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित

दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बारिश से जनजीवन प्रभावित है. उत्तराखंड व यूपी में अलर्ट जारी है, जबकि तीर्थ यात्राएं सुरक्षा कारणों से 14 अगस्त तक रोक दी गई हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राजधानी में बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि गुरुवार से तेज वर्षा की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में उमस भरी गर्मी भी महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह या दोपहर में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

सहारनपुर में गरज के साथ बारिश 

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश ने उमस से राहत दी है, लेकिन कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. लगातार वर्षा से अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मेरठ, शामली और सहारनपुर में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, जबकि आगरा, अलीगढ़, मथुरा समेत आसपास के जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.

बिहार में मानसून सक्रिय है और अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है.

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त 

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर से एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए. चमोली में लगातार भूस्खलन से हाईवे अवरुद्ध हो रहा है. स्थिति को देखते हुए बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश 

जम्मू-कश्मीर में भी मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ गया. राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर भूस्खलन से सड़क का हिस्सा ढह गया. रियासी जिले में सबसे अधिक वर्षा हुई. बारिश से चार जिलों में स्कूल बंद रहे और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

पंजाब में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कपूरथला जिले के 16 गांव ब्यास दरिया के पानी में डूब गए हैं. पहाड़ी राज्यों में बारिश के कारण पौंग डैम और हरिके हैड वर्क्स से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

Topics

calender
13 August 2025, 07:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag