score Card

'मैंने सोचा था कि आज मेरी आखिरी रात है...' गोवा क्लब हादसे के बाद कजाखस्तानी डांसर ने बयां किया दर्द

गोवा के मशहूर नाइटक्लब में लगी भयानक आग से बाल-बाल बचने वाली कजाखस्तानी डांसर ने अपनी दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई. 'मैंने सोचा था कि आज मेरी आखिरी रात है...' 25 लोगों की जान लेने वाली इस भयावह त्रासदी से जान बचाकर निकली इस लड़की ने आंसुओं भरी आंखों से कहा कि मैं आज जिंदा हूं, इसके लिए मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब में लगी आग ने 25 लोगों की जान ले ली, लेकिन एक युवा डांसर क्रिस्टिना ने अपनी जान बचाने की कहानी साझा की. कजाखिस्तानी डांसर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आग के बीच अपने बचाव की हर उस पल को याद करते हुए अभी भी वह बार-बार डरी सहमी महसूस कर रही है. क्रिस्टिना ने कहा कि मैं जीवित होने के लिए शुक्रगुजार हूं, और बताया कि उनके जान एक क्रू सदस्य के वजह से बच पाई.

क्रिस्टिना उस रात अपने दूसरे प्रदर्शन के दौरान मंच पर थीं जब आग लगी. शॉर्ट सर्किट की आशंका के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. उनका वीडियो, जिसमें वह आग लगने से कुछ पल पहले डांस करती दिखाई दे रही हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हादसा और क्रिस्टिना का बचाव

क्रिस्टिना ने बताया कि मेरे प्रोग्राम के दौरान आग लगी. मुझे झटका लगा. अचानक गाना बंद हो गया और मैं समझ ही नहीं पाई कि क्या हुआ. मैं तुरंत बाहर निकलने का रास्ता खोजने लगी. मैं बस रो रही थी, मेरा हाथ अभी भी कांप रहा है. उन्होंने कहा कि क्लब मैनेजर और कर्मचारी तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए आग फैलते ही वहां मौजूदसभी लोगों को बाहर निकालने में लगे. लोग बाहर निकलने की ओर भागने लगे. होटल स्टाफ ने मदद की. लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे थे.

क्रिस्टिना की जिंदगी बचाने वाला पल तब आया जब वह ग्रीन रूम की ओर भाग रही थीं. मेरा पहला इन्स्टिंक्ट था कि मैं अपने चेंजिंग रूम जाऊं. लेकिन मेरे क्रू सदस्य ने कहा, ‘वहां मत जाओ.’ आग पहले ही वहां फैल चुकी थी. इसी ने मेरी जान बचाई.

कब मिली राहत

घर लौटकर क्रिस्टिना ने अपनी बेटी को गले लगाते हुए कहा कि जब मैं घर आई और अपनी बेटी को गले लगाया, तो मुझे जीवित रहने के लिए आभारी महसूस हुआ.

आग से हुई नुकसान और राहत कार्य

गोवा पुलिस ने पुष्टि की कि बर्च बाय रोमेो लेन में लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई. मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि सात अन्य की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी. कम से कम छह लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने इसे गहन दुखद बताया और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की, जिन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

आपातकालीन टीमों ने रातभर आग को काबू में करने और फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विस्तृत जांच का आदेश दिया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना पर्यटन राज्य गोवा के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी अवैध संचालन या सुरक्षा उल्लंघन पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
08 December 2025, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag