score Card

कोहली के बल्ले से निकले रन, रोहित ने की छक्कों की बौछार...Ro-Ko ने सेट किया नया गेम, पुराने अंदाज में लौटे दिग्गज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के शतकों और रोहित की लयबद्ध बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को नया उत्साह दिया. दोनों दिग्गजों की फॉर्म, फिटनेस और साझेदारी ने टीम का मनोबल बढ़ाया और भारत को महत्वपूर्ण जीतें दिलाईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जब विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, तो स्टेडियम का माहौल पूरी तरह बदल गया. टेस्ट सीरीज की करारी हार से निराश दर्शकों के लिए यह पारी राहत और उत्साह का मिलाजुला पल लेकर आई. कोहली के शतक ने जैसे माहौल में नई जान फूंक दी. लेकिन इस जश्न के बीच कैमरे बार-बार रोहित शर्मा की ओर घूमते रहे. एक ऐसा खिलाड़ी जो हाल के महीनों में अस्थिर फॉर्म और आलोचनाओं से गुजर रहा था.

रोहित के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे कोहली के शतक पर उत्साह में कुछ अपशब्द बोलते हुए दिखाई दिए. उसी मैच में रोहित ने भी बढ़िया शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौर की तरह शानदार लय में नज़र आए. एमएस धोनी के गृहनगर रांची में खेला गया यह मुकाबला दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन से खास बन गया.

रोहित–कोहली की पुरानी ताल फिर दिखी

पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 136 रन की साझेदारी की. हालांकि रोहित बड़ा स्कोर करने से चूक गए, लेकिन कोहली ने दूसरा मैच भी शतक के साथ जीता. विशाखापट्टनम में रोहित का अंदाज़ और भी अलग था. उनकी बल्लेबाजी में पुराना आत्मविश्वास साफ झलक रहा था.

यशस्वी जायसवाल थोड़ी मुश्किल में थे, इसलिए रोहित ने शुरुआत में आक्रमण का मोर्चा संभाला और 72 रनों की उपयोगी पारी खेली. जब रन Chase आसान हो चुका था, तो मानो किसी WWE टैग टीम की तरह उन्होंने कोहली को काम पूरा करने के लिए आगे बढ़ाया. कोहली ने बिना देखे छक्का लगाकर और 45 गेंदों की 65 रनों की पारी खेलकर मैच खत्म किया. भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की और कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

दोनो दिग्गज फिर से एक-दूसरे को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करते नजर आए. उनके खेल में जैसे एक-दूसरे को चुनौती देने वाली पुरानी प्रतिस्पर्धा लौट आई थी.

तैयारी का नया अध्याय

रोहित के बारे में माना जाता है कि वे शांत और सहज तरीके से क्रिकेट खेलते हैं, जबकि कोहली हमेशा एकाग्रता और जुनून के साथ मैदान में उतरते हैं. लेकिन विश्व कप योजनाओं को लेकर चल रही अटकलों के बीच दोनों के रवैये में एक खास बदलाव देखने को मिला.

रोहित ने इस दौरान वजन कम किया और अपनी फिटनेस को नए स्तर पर ले गए. दूसरी ओर कोहली हमेशा की तरह फिट नजर आए, लेकिन वनडे में उनकी आक्रामकता पहले से कहीं ज्यादा दिखी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्होंने कई बार आसान गेंदों को भी छक्कों के लिए उठाया, जो उनकी बदली हुई लय का संकेत देता है.

सीरीज जीत के बाद रोहित द्वारा केक खाने से इनकार करना और कोहली का मजाक-मजाक में उसे खाना, दोनों की दोस्ती और प्रतिस्पर्धा का दिलचस्प मिश्रण दिखाता है.

दोनों अब भी भारत के आधार स्तंभ

2024 में रोहित और कोहली दोनों भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.

कोहली – 651 रन

रोहित – 650 रन

दोनों के स्ट्राइक रेट 95 से ऊपर हैं और दोनों के पास चार-चार अर्धशतक हैं. कोहली शतकों में आगे हैं. 3 के साथ, जबकि रोहित के नाम 2 शतक हैं. दोनों अब भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली जोड़ी भी बन गए हैं.

ड्रेसिंग रूम में भी दिखा असर

टेस्ट सीरीज की हार के बाद टीम का मनोबल काफी नीचे था. लेकिन वनडे सीरीज में कोहली की उर्जावान बॉडी लैंग्वेज और रोहित की कप्तानी का तेज स्वरूप वापस दिखाई दिया. कुलदीप यादव के साथ डीआरएस को लेकर बहस हो या कोहली का खिलाड़ियों के साथ मजाक दोनों दिग्गज टीम की ऊर्जा बढ़ाने में अहम रहे. संजय बांगर ने भी कहा कि दोनों ने मिलकर टीम को मानसिक रूप से मजबूत किया और हार के बाद सही दिशा दिखाई.

calender
08 December 2025, 11:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag