score Card

मम्मी कोई अमीर बूढ़ा फंसा लो, विधवा होने का कुछ तो फायदा उठाओ... वायरल वीडियो में बेटी ने मां से मांगी शुगर डैडी

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपनी मम्मी से कुछ ऐसा बोलते-बोलते हंस-हंस के लोट-पोट हो रही है कि सुनने वाला हैरान है. कई लोग गुस्से से लाल-पीले हो जा रहे हैं तो कुछ लोग इसे बिंदास अंदाज़ बता कर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे हद पार करना बता कर भड़के पड़े हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपनी विधवा मां से शुगर डैडी की मांग करती दिखाई दे रही है. वीडियो में लड़की हंसते हुए अपनी मां से कहती है कि कोई अमीर बूढ़ा पकड़ लो और उसकी जिंदगी बेहतर कर दो. इस वीडियो ने दर्शकों के बीच भारी विवाद और आलोचना पैदा कर दी है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लड़की की इस बात को बेशर्म और गलत बताया. वहीं, कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर देख रहे हैं. वीडियो अब तक 1.27 मिनट का है और इसे X प्लेटफॉर्म पर @Nikkiiee_d नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

बेटी ने मां से की अमीर पिता की डिमांड

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी अपनी मां से कह रही है, मम्मी कोई अमीर बुड्ढा पकड़ लीजिए. मुझे एक शुगर डैडी की जरूरत है. फिर लड़की हंसती है और मां का एक्सप्रेशन हैरानी भरा होता है. इसके बाद बेटी कहती है, मां प्लीज एक अमीर बुड्ढा पकड़ लीजिए और आप अपने आप की बलि चढ़ा दीजिए और मुझे एक अमीर बाप दे दीजिए. वीडियो में मां शुरू में कोई जवाब नहीं देती और हाथ झटक देती है, लेकिन थोड़ी देर बाद वह बेटी को जवाब देती है.

बेटी आगे कहती है, मां आपके खुद के बाल झड़ रहे हैं और ऐसे में आपको इस उम्र में अमीर गंजा आदमी मिल जाए तो क्या बुराई है. मुझे एक अमीर बाप चाहिए.

वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 1.74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम देख सकते हैं कि लड़की अपनी मां से मजाक कर रही है, लेकिन मजाक की भी एक लिमिट होनी चाहिए. आजकल के बच्चे नहीं सोचते कि माता-पिता से कैसे बात करनी चाहिए. भले ही लड़की को लग रहा है कि वह कूल लग रही है, लेकिन यह बदतमीजी है. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो को फनी भी बताया और इसे हल्के-फुल्के अंदाज में देखा.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या बच्चों को माता-पिता के साथ ऐसे मजाक में बातें करना ठीक है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल होने वाले इस वीडियो ने चर्चा का एक नया मोड़ दे दिया है.

calender
08 December 2025, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag