score Card

धर्मेंद्र के 90वे जन्मदिन पर ईशा देओल हुई इमोशनल , पिता के लिए लिखा खास मैसेज 

धर्मेंद्र के 90वे जन्मदिन पर उनके फैंस और परिजन उन्हें बहुत याद कर रहे है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने दुनिया अलविदा कह दिया. निधन के बाद पिता को याद कर बेटी ईशा देओल ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

धर्मेंद्र बर्थ एनिवर्सरी: धर्मेंद्र के 90वे जन्मदिन पर उनके फैंस और परिजन उन्हें बहुत याद कर रहे है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने दुनिया अलविदा कह दिया. निधन के बाद पिता को याद कर बेटी ईशा देओल ने एक इमोशनल मैसेज शेयर किया.  उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए पलों और उनके खास रिश्ते के बारे में लिखा, और भारत के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक के साथ अपने बचपन के अनुभवों को याद किया.

पापा को याद कर भावुक हुई ईशा 

 जन्मदिन के खास मौके पर पिता को याद कर ईशा भावुक हो गयी।  ईशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा " मेरे डार्लिंग पापा , हमारा मेरे प्यारे पापा ! हमारा वादा, सबसे मज़बूत रिश्ता. "हम" अपनी पूरी ज़िंदगी, सभी दुनियाओं और उससे भी आगे तक... हम हमेशा साथ रहेंगे पापा. चाहे स्वर्ग हो या धरती. हम एक हैं. अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, ध्यान से और कीमती तरीके से अपने दिल में छिपा लिया है... बहुत अंदर, ताकि इस ज़िंदगी भर आप मेरे साथ रहें." 

" मुझे आपकी बहुत याद आती है " - ईशा देओल 

ईशा आगे लिखती हैं  " जादुई कीमती यादें... ज़िंदगी के सबक, सीख, मार्गदर्शन, गरमाहट, बिना शर्त प्यार, इज़्ज़त और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर दी है, उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता और न ही कोई उसकी बराबरी कर सकता है.मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा... आपकी गर्म, सुरक्षित गले लगने वाली झप्पी जो सबसे आरामदायक कंबल जैसी लगती थी, आपके नरम लेकिन मज़बूत हाथों को पकड़ना जिनमें बिना कहे संदेश होते थे और आपकी आवाज़ जो मेरा नाम पुकारती थी जिसके बाद endless बातें, हंसी और शायरी होती थी. आपका मोटो "हमेशा विनम्र रहो, खुश, स्वस्थ और मज़बूत रहो " 

पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का किया वादा 

" मैं वादा करती हूँ कि मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊँगी.और मैं पूरी कोशिश करूँगी कि आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुँचाऊँ जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूँ. "आई लव यू पापा ,आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू. "

इंडस्ट्री के प्यारे सुपरस्टार का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था. अगर धर्मेंद्र आज ज़िंदा होते, तो वह 90 साल के होते. इस महान एक्टर के न सिर्फ़ दर्शकों में, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अनगिनत फ़ैन थे. धर्मेंद्र का बॉलीवुड में एक लंबा और शानदार करियर रहा और उन्हें बॉलीवुड का "ही-मैन" का टाइटल दिया गया था.

calender
08 December 2025, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag