'भारत की सीमा पर मंडरा रहा खतरा, बांग्लादेश ने तुर्की से खरीदे घातक ड्रोन!' क्या पकिस्तान भी है इनमें शामिल?
बांग्लादेश ने तुर्की से एडवांस TB-2 बेराक्तर ड्रोन खरीदकर भारत से सटी सीमा पर तैनात कर दिए हैं. ये ड्रोन घंटों तक उड़ान भर सकते हैं और दुश्मन के फाइटर जेट्स को गिराने की ताकत रखते हैं. साथ ही, पाकिस्तान के अधिकारियों का भारत-बांग्लादेश सीमा तक पहुंचना भी चिंता बढ़ा रहा है. आखिर बांग्लादेश के इरादे क्या हैं? भारत इस पर कैसी रणनीति अपनाएगा? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें…

India Vs Bangladesh: भारत की पूर्वी सीमा पर बांग्लादेश ने अपनी गतिविधियाँ बढ़ा दी हैं. हाल ही में खबर आई है कि बांग्लादेश ने तुर्की से TB-2 बेरक्तार ड्रोन खरीदकर भारत की सीमा पर तैनात कर दिए हैं. ये ड्रोन काफी उन्नत तकनीक से लैस हैं और लंबे समय तक आसमान में उड़ान भर सकते हैं. इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
तुर्की से खरीदे ड्रोन
बांग्लादेश ने ये ड्रोन तुर्की से खरीदे हैं, जो दुनिया के सबसे आधुनिक युद्ध ड्रोनों में से एक माने जाते हैं. इन्हीं ड्रोन का इस्तेमाल यूक्रेन ने रूस के खिलाफ भी किया था. ये ड्रोन लगभग 27 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकते हैं और 8230 मीटर की ऊंचाई तक जा सकते हैं. ये फाइटर जेट्स पर भी हमला कर सकते हैं.
पाकिस्तान से क्या संबंध?
ये वही ड्रोन हैं जो पाकिस्तान पहले ही तुर्की से खरीद चुका है. पाकिस्तान और तुर्की के रिश्ते लंबे समय से मजबूत रहे हैं और कई मौकों पर तुर्की ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन भी किया है. अब बांग्लादेश भी इस ग्रुप में शामिल होता दिख रहा है.
भारत की सीमा पर नजर
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन ड्रोन्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ये ड्रोन सीमा पर 20 घंटे तक उड़ान भरते देखे गए हैं. भारतीय सेना ने इस खतरे को भांपते हुए सीमा पर राडार और निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके.
बांग्लादेश में पाकिस्तान के महमाने को मिल रही सहायत?
खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी अधिकारियों को भारत से लगी सीमा तक दौरा भी कराया. इनमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी भी शामिल थे. इससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएँ और बढ़ गई हैं.
भारत के लिए क्यों चिंता?
भारतीय सेना और सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तानी अधिकारियों को सीमा तक लाना एक गंभीर मुद्दा है और इस पर सख्त निगरानी की जरूरत है.
यह खबर क्या जताती है?
-
बांग्लादेश ने तुर्की से खतरनाक ड्रोन खरीदे और भारत की सीमा पर तैनात किए.
-
ये वही ड्रोन हैं जो पाकिस्तान पहले ही तुर्की से खरीद चुका है.
-
भारतीय सेना ने सीमा पर राडार और निगरानी बढ़ा दी है.
-
बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों को भारत की सीमा तक दौरा कराया.
- भारतीय सेना और सरकार इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
बांग्लादेश की इस नई चाल ने भारत के लिए एक नया सुरक्षा संकट खड़ा कर दिया है. भारतीय सेना पूरी सतर्कता के साथ इस पर नजर बनाए हुए है. अब देखने वाली बात होगी कि भारत इस खतरे से निपटने के लिए क्या रणनीति अपनाता है.


