score Card

दिल्ली में गिरा तापमान, यूपी-बिहार में बढ़ी गर्मी, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Today Weather: मार्च की शुरुआत में ही देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8°C कम है. अधिकतम तापमान 29°C के आसपास रहने का अनुमान है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: मार्च की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम साफ हो रहा है, जबकि कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.  

अगर आप दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कश्मीर या उत्तराखंड में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जानिए 4 मार्च 2025 का विस्तृत मौसम अपडेट और अपने शहर के मौसम का हाल.

दिल्ली में गिरा न्यूनतम तापमान  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे हल्की ठंड महसूस हो सकती है. इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 124 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.  

यूपी में गर्मी ने दी दस्तक  

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. दिन के समय तापमान बढ़ने के कारण लोगों ने ऊनी कपड़े पहनना छोड़ दिया है, हालांकि रात में हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. 5 और 6 मार्च को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 3 और 4 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि 5 मार्च को भी शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है.  

बिहार में ठंड खत्म, गर्मी की आहट  

बिहार में ठंड लगभग खत्म हो चुकी है. बीते दिनों हुई हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण कुछ हिस्सों में हल्की सर्दी महसूस की जा रही है, लेकिन अब गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मार्च में प्रचंड गर्मी पड़ सकती है. खासतौर पर बक्सर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास जैसे जिलों में लू चलने की संभावना है. 5 मार्च तक बिहार में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 6 और 7 मार्च को तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.  

राजस्थान में बारिश के बाद मौसम साफ  

राजस्थान में बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. 28 फरवरी और 1 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई थी. अब 4 और 5 मार्च को उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ी  

कश्मीर में सोमवार को कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी दर्ज की गई. इससे तापमान में गिरावट आई है. बारिश के कारण यहां वर्षा की कमी 80% से घटकर 40% रह गई है. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और बारामूला समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि लद्दाख के कारगिल जिले में भी हिमपात दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से मौसम में सुधार होगा.  

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना  

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टिहरी में हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में आकाशीय बिजली चमकने और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. 3 मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.  

calender
04 March 2025, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag