score Card

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 40-40 लाख के दो टॉप नक्सली कमांडर ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने दो टॉप माओवादी नेताओं रजु दादा और कोसा दादा को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की, जिन पर 40-40 लाख रुपये का इनाम था.

Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अभुजमाड़ जंगल में सोमवार को सुरक्षा बलों ने दो टॉप माओवादी नेताओं को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है. अधिकारियों के अनुसार, इन नक्सलियों की पहचान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सेंट्रल कमेटी मेंबर रजु दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों कमांडरों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने AK-47 असॉल्ट राइफल, INSAS राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री भी बरामद की.

नक्सलियों की पहचान

नारायणपुर के एसपी रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि रजु दादा और कोसा दादा तेलंगाना के करीमनगर से थे. पिछले 3 दशकों से ये ‘डंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी’ की गतिविधियों में शामिल थे और बस्तर क्षेत्र में कई हमलों की योजना बना चुके थे, जिनमें सुरक्षा बलों और नागरिकों की जानें गईं.

रजु दादा के अन्य नामों में गुदसा उसेंदी, विजय, विकल्प और कोसा दादा के अन्य नाम गोपन्ना और बुचन्ना शामिल हैं. गुरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इनके सिर पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अन्य राज्यों और एजेंसियों द्वारा घोषित इनाम और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ऑपरेशन और एनकाउंटर 

सुरक्षा बलों ने अभुजमाड़ के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों से एनकाउंटर किया. अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर इस सुबह शुरू हुआ. दोनों कमांडर भारी हथियारों से लैस थे और सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारे गए.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सख्त कार्रवाई

इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने अलग-अलग एनकाउंटर में 249 नक्सलियों को निष्क्रिय किया है. इनमें से 220 नक्सली केवल बस्तर डिवीजन में ढेर किए गए. वहीं, गारीबांद जिले में 27 और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में दो नक्सलियों को निष्क्रिय किया गया.

सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई राज्य में नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और शांति बहाल करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

calender
22 September 2025, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag