'चार लोग आगे चल रहे थे...', टूरिस्ट गाइड का खुलासा, मेघालय हनीमून मर्डर केस में आया नया मोड़
मेघालय के सोहरा में लापता इंदौर कपल के केस में एक गाइड ने दावा किया है कि उसने उन्हें तीन अजनबी पुरुषों के साथ देखा था, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

शांत और खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर मेघालय का सोहरा इलाका इन दिनों एक रहस्यमयी हनीमून केस के चलते चर्चा में है. इंदौर से आए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे. कुछ दिनों बाद राजा की लाश गहरे खड्ड में मिली, जबकि सोनम की तलाश अब भी जारी है. इस केस में अब एक अहम चश्मदीद सामने आया है- स्थानीय टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने दावा किया है कि उसने कपल को 3 अजनबी पुरुषों के साथ देखा था.
इस बयान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. वहीं, सोनम के परिवारवालों का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी तलाश ऐसे कर रही है मानो वो पहले ही मारी जा चुकी हो. उन्होंने CBI जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस की स्पेशल टीम, स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान जारी है.
स्थानीय टूरिस्ट गाइड का दावा
स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने 23 मई की सुबह राजा-सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा था. ये सभी लोग नोंग्रियात से मावलाखियात की ओर करीब 3,000 सीढ़ियां चढ़ते हुए जा रहे थे. अल्बर्ट पीडी ने कहा कि चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी. वे हिंदी में बात कर रहे थे लेकिन मैं केवल खासी और अंग्रेजी जानता हूं इसलिए समझ नहीं सका.
गाइड ने ये भी बताया कि उसने एक दिन पहले यानी 22 मई को कपल से मुलाकात की थी और उन्हें नोंग्रियात लेकर चलने की पेशकश की थी, लेकिन वे किसी और गाइड ‘भा वानसाई’ के साथ चले गए थे.
संदिग्ध हालत में मिली स्कूटी
गाइड ने बताया कि कपल 22 मई की रात शिपारा होमस्टे में रुके थे और अगली सुबह बिना गाइड के लौटे. जब वह खुद मावलाखियात पहुंचा, तो कपल की किराए की स्कूटी पार्किंग में नहीं थी. बाद में ये स्कूटी सोहरारीम इलाके में मिली, जिसमें चाबी भी लगी हुई थी.
सोनम के भाई का आरोप
सोनम के भाई गोविंद ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जीवित है. लेकिन जिस तरह से तलाशी की जा रही है, वो ऐसे है जैसे वे उसे मरी हुई मान चुके हैं. उन्होंने मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे CBI को शामिल करने की मांग की.
‘कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही’: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने कहा कि हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीमें बिना रुके काम कर रही हैं, स्निफर डॉग्स और तकनीक की मदद ली जा रही है.


