score Card

Naval Power का त्रिशूल! भारत ने समुद्र, पानी और आकाश से दिखाई सैन्य ताकत

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत का दमदार प्रदर्शन करते हुए समुद्र, पानी के नीचे और आकाश में तैनात तीनों सैन्य शक्तियों की तस्वीर साझा की, जिसे 'Naval Power का त्रिशूल' कहा गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच भारतीय नौसेना ने समुद्र में अपनी ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने दुश्मनों को चेतावनी देने का काम किया है. नौसेना ने शनिवार को एक शक्तिशाली तस्वीर साझा की जिसमें सतह पर युद्धपोत, पानी के नीचे पनडुब्बी और हवा में हेलिकॉप्टर—तीनों शामिल थे. इसे 'Naval Power का त्रिशूल' बताया गया है.

इस बहुपरत सैन्य क्षमता का प्रदर्शन ऐसे समय पर किया गया है जब भारत ने हमले के पीछे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को ज़िम्मेदार ठहराया है. भारत ने जवाबी कार्रवाई में सिंधु जल संधि को निलंबित करने, अटारी सीमा बंद करने और कूटनीतिक संबंधों को डाउनग्रेड करने जैसे कठोर कदम उठाए हैं.

नौसेना ने दिखाई समुद्री ताकत

भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा—"नौसैनिक शक्ति का त्रिशूल - ऊपर, नीचे और लहरों के पार।"इस तस्वीर में दिखाए गए तीन प्लेटफॉर्म्स में शामिल हैं:

विध्वंसक युद्धपोत INS Kolkata

 स्कॉर्पीन क्लास की एक पनडुब्बी

ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH)

यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और इसे भारत की मजबूत समुद्री तैयारियों का प्रतीक माना गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी कड़ी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'मन की बात' कार्यक्रम में पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए कहा,"इस हमले के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।"उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूरी दुनिया भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता में खड़ी है.

भारतीय नौसेना की मिसाइल ड्रिल

27 अप्रैल को भारतीय नौसेना ने बताया कि उसने कई एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग सफलतापूर्वक पूरी की हैं.
नौसेना के बयान में कहा गया, "ये सफल फायरिंग लंबी दूरी के सटीक आक्रामक अभियानों के लिए भारतीय नौसेना की तैयारी को उजागर करती हैं।" इन अभ्यासों का उद्देश्य नौसेना के प्लेटफॉर्म्स, हथियार प्रणालियों और कर्मियों की युद्धक तैयारियों को परखना और सिद्ध करना था.

किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है नौसेना

नौसेना ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में देश के समुद्री हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. "भारतीय नौसेना किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार है।"इन सैन्य अभ्यासों के वीडियो भी नौसेना द्वारा जारी किए गए, हालांकि उनकी तिथि का खुलासा नहीं किया गया.

calender
03 May 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag