score Card

'आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध', पहलगाम हमले पर फिर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भारत 22 अप्रैल को हुए इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई. मोदी ने यह बयान दिल्ली में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन की भी अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिर से पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भारत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस बर्बर और अमानवीय हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी.

आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का संकल्प

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अंगोला दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने दोनों देशों के सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी. मोदी ने कहा, "हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए आभारी हैं."

उन्होंने यह भी बताया कि भारत आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में कभी कोई समझौता नहीं करेगा. पहलगाम में हुए इस हमले को लेकर मोदी ने कड़े शब्दों में कहा, "हम इस जघन्य हमले के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे." इसके साथ ही उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके लिए न्याय दिलाने का वादा किया.

अंतर्राष्ट्रीय समर्थन और सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत और निरंतर अभियान चला रहा है. उन्होंने अंगोला की सराहना करते हुए कहा कि इस देश ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में हमेशा समर्थन दिया है. उन्होंने आतंकवाद के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से किए जाने वाले आतंकवादी हमलों पर भी पूरी दुनिया को गंभीरता से सोचना चाहिए और इस खतरे से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. भारत ने हमेशा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में मजबूती से खड़ा होने का प्रण लिया है और इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और संकल्प

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से यह साफ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति में कोई नरमी नहीं बरतेगा. वह हर स्तर पर आतंकवादियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्षधर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने का वचन प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से भी लिया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

calender
03 May 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag