20 साल बाद भी वही खूबसूरती! अक्षय बोले– क्या फ्रिज में जाकर सोती हो मधु जी?
अक्षय कुमार की नई फिल्म में 90s की मशहूर एक्ट्रेस मधु फिर से उनकी हीरोइन बनेंगी और खास बात ये है कि 20 साल बाद भी मधु पहले जैसी ही खूबसूरत दिखती हैं. खुद अक्षय भी हैरान रह गए और कह बैठे, 'क्या फ्रिज में सोती हो?' जानिए आखिर ऐसा क्या है इस वापसी में जो लोग इसे लेकर इतने एक्साइटेड हैं?

Entertainment: बॉलीवुड में पुराने दौर की जोड़ियां एक बार फिर नए अंदाज में वापसी कर रही हैं. 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मधु शाह एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. जी हां, 31 साल बाद फिर से इन दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है और इस बार यह वापसी हो रही है फिल्म 'कन्नाप्पा' से. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया और इवेंट में अक्षय और मधु दोनों एक साथ नजर आए. दोनों की ट्यूनिंग देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
अक्षय ने की मधु की तारीफ, बोले - 'क्या आप फ्रिज में सोती हैं?'
इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने मधु के साथ करीब 20 साल पहले काम किया था लेकिन आज भी मधु बिलकुल पहले जैसी ही दिखती हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा – "मधु जी, आप तो बिलकुल भी नहीं बदली हैं, लगता है आप फ्रिज में जाकर सोती होंगी." इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और यह प्यारा सा पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. मधु की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर लोग दंग हैं और कमेंट कर रहे हैं कि '56 की उम्र में भी ये इतनी यंग कैसे दिखती हैं?'
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
अक्षय कुमार और मधु की जोड़ी इससे पहले 'योद्धा', 'जालिम', 'हम हैं बेमिसाल' और 'ऐलान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को उस समय भी खूब पसंद आई थी. अब इतने सालों बाद जब दोनों फिर से एक साथ आ रहे हैं, तो फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.
कन्नाप्पा में क्या होगा खास?
फिल्म 'कन्नाप्पा' इस साल 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी ड्रामा, एक्शन और इमोशन देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार फिल्म में एक अहम रोल निभा रहे हैं, जबकि मधु का किरदार भी कहानी का बड़ा हिस्सा होगा.
फिटनेस और खूबसूरती की मिसाल हैं मधु
90s में 'रोजा', 'फूल और कांटे', 'दिलजले', 'यशवंत' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मधु ने 56 की उम्र में भी खुद को ऐसे मेंटेन किया है कि वो आज भी 30 साल की दिखती हैं. उनका लुक, स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस आज भी लोगों को आकर्षित करता है. फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से 90s का जादू लौट रहा है और अक्षय-मधु की जोड़ी इसका बेहतरीन उदाहरण है. अब देखना ये होगा कि ये जोड़ी अपने पुराने जादू को फिर से दोहरा पाती है या नहीं.


