score Card

संभल में खुदाई के दौरान मिलीं माता पार्वती की दो मूर्तियां, इतिहास के रहस्यों से उठा पर्दा

UP: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों 46 साल से बंद पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया है. इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और कुआं भी मिला है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UP:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने फिर से खोल दिया है, जो 46 साल से बंद पड़ा हुआ था. इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ-साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और एक कुआं भी मिला है. जब कुएं की खुदाई की गई, तो उसमें माता पार्वती की दो मूर्तियां भी मिलीं. यह मंदिर 1978 से बंद था. प्रशासन ने मंदिर की सफाई करवाई और 15 दिसंबर को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई. 

यह मंदिर 400 साल पुराना है और इसका नाम कार्तिक शंकर मंदिर है. 82 साल के विष्णु शरण रस्तोगी जी ने बताया कि उनके परिवार के करीब 40 से 42 घर खग्गू सराय इलाके में रहते थे और परिवार के सारे धार्मिक कार्यक्रम इसी मंदिर में होते थे. कुएं से जल लाकर मंदिर में पूजा की जाती थी.

मंदिर 400 साल पुराना

विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि 1978 से पहले उनका पूरा परिवार संभल में रहता था. लेकिन 1978 में हुए दंगों के कारण उनकी गली में एक बड़े गोदाम में आग लग गई, जिसके बाद उनका परिवार और कई अन्य रस्तोगी परिवार उस जगह को छोड़कर चले गए. मंदिर को भी छोड़ दिया गया, और उसके बाद वहां मुस्लिम आबादी आकर बस गई. कई रस्तोगी परिवारों ने अपने घरों को भी बेच दिया, और इस कारण मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए कोई भी रस्तोगी परिवार नहीं आया.

1978 में दंगे के बाद लोग कर गए पलायन

विष्णु शरण रस्तोगी ने यह भी बताया कि मंदिर में पुजारी रखने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन सांप्रदायिक कारणों से कोई पुजारी उस गली में जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मंदिर के ऊपरी शिखर पर पहले कोई छज्जा नहीं था, लेकिन अब वहां अतिक्रमण करके छज्जा निकाल लिया गया है. इसके अलावा, मंदिर के ठीक पीछे जो चार फुट का परिक्रमा मार्ग था, वह भी समाप्त कर दिया गया है और वहां अब मकान बन गए हैं. मंदिर के कुएं पर भी मिट्टी डालकर उसे पाट दिया गया, और उस स्थान पर अब गाड़ी पार्क करने की जगह बना दी गई है.
 

calender
16 December 2024, 12:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag