18 साल से फरार हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की साजिश का खुलासा
UP ATS arrested terrorist: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिज्बुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है. ये पिछले 18 साल से फरार था. जम्मू-कश्मीर के पुंछ से पकड़े गए इस आतंकी पर ₹25,000 का इनाम था और यह भारत में एक बड़े हमले की साजिश रच रहा था.

UP ATS arrested terrorist: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 18 साल से फरार चल रहे हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था. सहारनपुर एटीएस यूनिट और काठगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में उसे जम्मू-कश्मीर के पुंछ से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि यह आतंकी भारत में एक बड़े हमले की साजिश रच रहा था.
गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान जम्मू-कश्मीर के पुंछ निवासी उल्फत हुसैन के रूप में हुई है, जिस पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियों को उसकी लंबे समय से तलाश थी, और अब उसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
पाकिस्तान में लिया था आतंकवादी प्रशिक्षण
जांच में सामने आया है कि उल्फत हुसैन वर्ष 1999-2000 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) गया था, जहां उसने आतंकवादी प्रशिक्षण लिया. इसके बाद वह भारत लौट आया और कथित तौर पर एक बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
एटीएस ने बरामद किए हथियार
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इनमें एके-47, एके-56, पिस्तौल, हैंड ग्रेनेड, टाइमर, डेटोनेटर, कारतूस, मैगजीन और अन्य घातक हथियार शामिल हैं.
आतंकवाद और हत्या के प्रयास में था वांछित
आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद जिले और जम्मू-कश्मीर में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटा), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम (सीएलए) जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
2001 से था फरार
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, उल्फत हुसैन 2001 में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद से फरार था. इस साल उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया गया था और उस पर ₹25,000 का इनाम रखा गया था.
एटीएस की जांच जारी
एटीएस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उल्फत हुसैन के संपर्क में अन्य आतंकी संगठन या व्यक्ति थे. सुरक्षा एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी को लेकर सतर्कता बरत रही हैं और उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं.


