score Card

टैरिफ तनाव के बीच US ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जानिए और क्या कहा...

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता को बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों की अहमियत को रेखांकित किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

America Congratulates India on Independence Day: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता को बधाई दी और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों की अहमियत को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर आधुनिक समय की चुनौतियों का सामना करेंगे और दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेंगे. टैरिफ मुद्दों को लेकर तनाव के बावजूद, रुबियो ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच रिश्ते महत्वपूर्ण और दूरगामी हैं.

अमेरिका और भारत का साझा दृष्टिकोण

रुबियो ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत का साझा दृष्टिकोण दोनों देशों को एक साथ आने और अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने की प्रेरणा देगा. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को उद्योगों से लेकर नवाचार, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष तक विस्तृत बताया. दोनों देशों की साझेदारी न केवल व्यापारिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उभरती तकनीकों और अंतरिक्ष की सीमाओं तक फैली हुई है.

रक्षा साझेदारी दोनों देशों के रिश्तों का एक मजबूत स्तंभ

इससे पहले, भारत ने यह उम्मीद जताई थी कि अमेरिका के साथ उसके रिश्ते परस्पर सम्मान और साझा हितों पर आधारित आगे बढ़ते रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद दिया. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी दोनों देशों के रिश्तों का एक मजबूत स्तंभ बनी हुई है और यह साझेदारी अगले महीने होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में भी स्पष्ट होगी.

जायसवाल ने यह भी कहा कि दोनों देशों ने जो ठोस एजेंडे पर सहमति बनाई है, उस पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और भारत आशा करता है कि इन संबंधों को परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा.

calender
15 August 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag