'ATM की तरह किया इस्तेमाल' नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पर चार्जशीट के बाद बीजेपी के अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर वार
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दाखिल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अखबार को 'ATM' की तरह इस्तेमाल किया और गांधी परिवार ने बिना निवेश के 2,000 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की.

National Herald case: नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट दाखिल होने के बाद सियासत गरमा गई है. सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर नेशनल हेराल्ड अखबार का 'ATM की तरह' इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार ने बिना एक पैसा लगाए ही 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे भ्रष्टाचार मामलों की जल्द और समयबद्ध सुनवाई के लिए अदालत का रुख करें.
गांधी परिवार पर ED की चार्जशीट के बाद बढ़ा सियासी तापमान
बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित सुनवाई की मांग क्यों नहीं करते. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
'नेशनल हेराल्ड का ATM की तरह किया इस्तेमाल'
अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस ने इस अखबार को ATM की तरह इस्तेमाल किया. गांधी परिवार ने बिना एक पैसा लगाए नेशनल हेराल्ड की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया." उन्होंने बताया कि गांधी परिवार की यंग इंडियन कंपनी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे कांग्रेस ने 50 लाख रुपये का कर्ज दिया था.
अनुराग ठाकुर के अनुसार, इसके बाद यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का अधिग्रहण कर लिया, जो कांग्रेस से 90 करोड़ रुपये का कर्ज लिया हुआ था. यह वही कंपनी है जो कांग्रेस से संबद्ध नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करती है.
कांग्रेस पर लगाए आरोप
अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया, "क्या कोई राजनीतिक पार्टी कर्ज दे सकती है?" उन्होंने कांग्रेस को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे खुद को निर्दोष मानते हैं तो कोर्ट में जाकर केस की जल्द सुनवाई की मांग करें. उन्होंने कहा, "अगर उनमें हिम्मत है, तो वे ऐसा करें."
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का 'भ्रष्टाचार मॉडल' यही है – जब कोई जांच होती है तो ‘चोरों की तरह शोर मचाया जाता है’. ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस ने कांग्रेस के पूरे इकोसिस्टम को स्तब्ध कर दिया है.
अदालत से नहीं मिला कोई विशेष राहत
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार ने मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले ही निचली अदालत में इस मामले को लेकर कई बार याचिकाएं दायर की थीं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने केवल जमानत दी, लेकिन ईडी की जांच में हस्तक्षेप नहीं किया.
हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर भी साधा निशाना
अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने 10 प्रमुख वादों में से कोई भी पूरा नहीं किया, लेकिन नेशनल हेराल्ड में करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए. उन्होंने पूछा, "क्या हिमाचल में कोई कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता इस अखबार को पढ़ता है?"


