गुजरात टाइटन्स ने दासुन शनाका को टीम में किया शामिल, ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने पर मिला मौका
ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की ओर से एक भी मुकाबला नहीं खेला, लेकिन फील्डिंग के दौरान सब्सटीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरते समय वह चोटिल हो गए. कमर में लगी इस चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और बीते सप्ताह वे स्वदेश लौट गए. दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स ने अब तक सीजन में शानदार खेल दिखाया है और छह में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाई है.

गुजरात टाइटन्स ने चोट के कारण बाहर हुए ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को आईपीएल 2025 के शेष सत्र के लिए टीम में शामिल किया है. शनाका पहले भी इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं, जब वे आईपीएल 2023 में टीम के साथ उपविजेता बने थे. इस बार भी उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में जगह दी गई है.
ग्लेन फिलिप्स ने नहीं खेला कोई मुकाबला
ग्लेन फिलिप्स ने इस सीजन में गुजरात टाइटन्स की ओर से एक भी मुकाबला नहीं खेला था. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें कमर में चोट लग गई, जिसके बाद वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और स्वदेश लौट गए. उनके स्थान पर लाए गए शनाका ने अब तक अपने आईपीएल करियर में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए हैं.
इसी बीच, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी टीम से बाहर हैं. वह 3 अप्रैल को एक ‘महत्वपूर्ण व्यक्तिगत कारण’ से अपने देश लौट गए थे और अभी तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. फ्रेंचाइज़ी ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है और न ही उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्टता है.
गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन अच्छा
फिलहाल, कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. उनका अगला मुकाबला शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, जो फिलहाल टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. शनाका के आने से टाइटन्स की ऑलराउंड क्षमताओं में मजबूती की उम्मीद है. खासकर ऐसे समय में जब कुछ प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हैं.


