Jharkhand Crime News: गुमला में खून से लथपथ मिला एक युवक का शव, गला रेत कर की गई हत्या

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से वहां पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि इस शख्स के गले को किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • झारखंड के गुमला में खून से लथपथ मिला एक युवक का शव,लोगों के बीच मता हड़कंप।

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक युवक के शव को लेकर गांव में सनसनी फैल गई।युवक खून से लथपथ था जिसे देख लोग हैरान रह गए साथ ही मृतक के गले पर गहरे जख्म भी देखे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक की किसी तेज हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है।यह घटना सिसई थाना क्षेत्र के कुम्हार मोड़ स्थित आश्रम स्कूल के पीछे की है।लोगों ने जब शव को खून में लथपथ देखा तो तुरंत इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई।

झाड़ियों में मिला युवक का शव 

जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।मृतक की हालत इतनी गंभीर थी कि उसको पहचानना काफी मुश्किल था।मिली मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हार मोड़ स्थित आश्रम स्कूल के पीछे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा था।

जब गांव का कोई एक शख्स उस रास्ते से होकर जा रहा था, तो उसकी नजर उस शव पर पड़ी तो उस युवक ने सभी गांव वालों को इस बारे में तुरंत जानकारी दी।

लाश झाड़ियों में मिलने से लोगों को बीच हड़कंप मच गया। यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी।शव को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगें। 

की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या

मौके पर पहुंचे सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी का कहना है कि अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।शव को देखकर प्रतीत होता है कि किसी ने तेज हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी है।

पुलिस मृतक की पहचान कर रही है फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। सिसई थाना पुलिस ने गांव के सभी लोगों से अपील की है यदि मृतक के बारे में कुछ भी जानकारी आप लोगों को मिले तो इस मामले के बारे में पुलिस को जरुर बताएं।इसके साथ ही पुलिस जांच मे जुटी है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag