score Card

बरसाना में ब्रजवासियों के लिए रोप-वे की हुई शुरुआत

UP News: ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाडली किशोरी राधा रानी का दर्शन करने के लिए 251 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थीं. अब यहां रोप-वे की सुविधा मिल गई है. 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉली संचालित होंगी. प्रत्येक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे. जमीन से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ब्रजवासियों को रोप-वे की सौगात दी अब ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाडली किशोरी राधा रानी के लिए भक्तों को 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी. मुख्यमंत्री ने बरसाना में 15.89 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर रोप-वे प्रॉजेक्ट की शुरुआत की है.

योगी सरकार ब्रज में लगातार पर्यटन सुविधाओं में इजाफा कर रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने बरसाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे सेवा की शुरुआत है. बरसाने में बने 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉली संचालित होंगी. प्रत्येक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag