नदी में समाई थार गाड़ी : मेहंदी समारोह पर जा रहे परिवार के साथ हुआ हादसा, 5 लापता
Uttarakhand में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई और सीधे Alaknanda river में समा गई। वाहन में सवार पूरा परिवार एक रिश्तेदार के मेहंदी समारोह में शामिल होने जा रहा था। हादसे में पांच लोग लापता हैं, जबकि एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन तेज बहाव के कारण search operation में मुश्किलें आ रही हैं।

उत्तराखंड न्यूज. फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार का वाहन चमोली के गौचर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार थे. जिसमें से पांच लोगों की मौत की खबर है. हालाँकि, एक महिला को बचा लिया गया है. हालाँकि, पांच लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण यह एक्सिडेंट हो गया. यह परिवार मूलतः चमोली जिले का रहने वाला है. वह फिलहाल फरीदाबाद (हरियाणा) में रह रहे थे. वह एक रिश्तेदार के घर मेहंदी समारोह में शामिल होने आ रहा था. सभी लोग थार में सवार थे. यह दुर्घटना देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग 15 किलोमीटर दूर बागवान के पास हुई.
तीन बच्चों समेत पांच लोग लापता
थार के करीब 150 मीटर गहरी खाई में पलट जाने के बाद कार अलकनंदा नदी में गिर गई. कार में यात्रा कर रही एक महिला को बचा लिया गया. श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. तीन बच्चों सहित पांच अन्य लोग अभी भी लापता हैं. आशंका है कि वे नदी की धारा में बह गए होंगे. थार सवारों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. इनमें से महिला अनीता नेगी को बचा लिया गया है, जबकि महिला का बेटा आदित्य और महिला की छोटी बहन मीना गुसाई, उसका पति सुनील गुसाई और दो बच्चे लापता हैं.
घायल महिला सदमे में
सुबह करीब 3 बजे, यह महिला रुड़की स्थित अनीता नेगी के घर से बाहर निकली थी. अनीता नेगी के दो बच्चे हैं, जबकि उनके पति सेना में हैं. अनीता अपनी बहन के परिवार के साथ अपने बड़े बेटे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. उनकी छोटी बेटी अभी भी रुड़की में है. मीना नेगी और उनका परिवार फरीदाबाद में रहता है. सुनील गुसाईं कार चला रहे थे जोकि मीना के पति बताए जा रहे हैं. ये दोनों बहनें अपनी बुआ के बेटे (भतीजे) की शादी में शामिल होने जा रही थीं.
तभी यह हादसा हुआ. घायल महिला सदमे में है और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. कुछ परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. मीना गुसाईं और सुनील गुसाईं के बच्चों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, कहा जा रहा है कि एक 12वीं कक्षा में है और दूसरा 8वीं कक्षा में है.


