score Card

वसुंधरा राजे की PM मोदी से मुलाकात, भजनलाल भी दिल्ली में... क्या होगा मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव?

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अहम मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में शिक्षा विभाग को लेकर सवालों का दौर जारी है. इसके साथ ही, झालावाड़ में हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Vasundhara Raje meets PM Modi : राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हालिया मुलाकात ने नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में शिक्षा विभाग की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और झालावाड़ में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया. सूत्रों की मानें तो इस अहम मुलाकात के बाद राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर पार्टी के भीतर गंभीर मंथन शुरू हो चुका है. खासतौर पर वसुंधरा राजे द्वारा शिक्षा विभाग की लापरवाहियों को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष उठाए गए मुद्दे को काफी अहम माना जा रहा है.

पिपलोदी हादसे पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने की घटना पर गहरी चिंता जाहिर की. इस हादसे में सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भाजपा के भीतर से भी सवाल उठने लगे हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष स्पष्ट कहा कि, ‘ऐसे मामलों में कठोर जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.’

पीड़ितों से मिलने सबसे पहले पहुंचीं वसुंधरा राजे

घटना के बाद वसुंधरा राजे सबसे पहले झालावाड़ पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को राहत राशि भी प्रदान की, जिससे जनता के बीच उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता की छवि और मजबूत हुई है.

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले संभाला मोर्चा

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी झालावाड़ दौरा प्रस्तावित था, लेकिन उससे पहले वसुंधरा राजे ने स्थिति को संभालते हुए दौरा कर राजनीतिक संकेत स्पष्ट कर दिए. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां उनकी उच्चस्तरीय बैठकों का कार्यक्रम तय है.

संभावित मंत्रिमंडलीय फेरबदल की उम्मीद

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो राजस्थान मंत्रिमंडल में कुछ अहम बदलावों को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. भजनलाल शर्मा की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी के भीतर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

राजनीतिक हलचल

वसुंधरा राजे की बढ़ती सक्रियता और प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में भाजपा के भीतर कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

calender
29 July 2025, 11:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag