score Card

Bihar Assembly Elections 2025: कौन बनेगा बिहार का अगला सीएम? चुनाव से पहले चिराग का सियासी मास्टरस्ट्रोक... लिया ऐसा नाम, जिसे सुनकर हर कोई हैरान!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि चुनावों के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और NDA सरकार बनाएगी.

दिलचस्प बात यह है कि यह बयान तब आया है जब चिराग पासवान ने हाल ही में नीतीश सरकार को समर्थन देने पर खेद जताया था और उनकी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर तीखा हमला भी किया था. इसके बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है.

हाजीपुर में चिराग का बड़ा ऐलान

हाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश में सेना जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को बदनाम कर रहा है. चिराग ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक लाभ के लिए सेना को निशाना बनाया जा रहा है.

बिहार में नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और जनता का भरोसा NDA पर कायम रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया, "मैंने कई बार दोहराया है कि मेरी प्रतिबद्धता और प्रेम प्रधानमंत्री के प्रति है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़े जाएंगे. चुनाव परिणामों के बाद, नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. निश्चित रूप से वही मुख्यमंत्री होंगे."

NDA की एकजुटता का संदेश

चिराग का यह बयान राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार NDA की एकजुटता का स्पष्ट संकेत है. यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब विपक्ष महागठबंधन बनाकर चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहा है. चिराग ने राजग को एक विजयी गठबंधन बताते हुए कहा कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी.

calender
29 July 2025, 10:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag