score Card

झारखंड: देवघर में कांवरियों की बस और ट्रक की टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के कांवरियों से भरी बस और गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में अब तक 18 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. हादसा श्रावण मास की पवित्र कांवर यात्रा के दौरान हुआ.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jharkhand Bus Accident: श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. कांवरियों से भरी एक बस गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई. हादसे में अब तक 18 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया.

घटना की पुष्टि करते हुए गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने शोक जताया. उन्होंने लिखा, "मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण माह के दौरान कांवर यात्रा पर निकले 18 भक्तों की बस और ट्रक की टक्कर में मृत्यु हो गई. बाबा बैद्यनाथ उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें."

जमुनीया जंगल के पास हुआ हादसा

यह हादसा देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनीया जंगल के पास मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. बस में लगभग 32 कांवरिये सवार थे, जो बाबा बासुकीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडरों से लदे एक ट्रक से उनकी सीधी टक्कर हो गई.

स्थानीय प्रशासन ने दी जानकारी

दुमका जोन के आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई को बताया, "देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में कांवरियों से भरी एक 32-सीटर बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों की स्थिति नाजुक है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है."

बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

देवघर के उप-विभागीय पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु कांवरिये थे और वे बासुकीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम की यात्रा करते हैं. इस यात्रा के दौरान यह हादसा श्रद्धालुओं और प्रशासन दोनों के लिए दुखद है.

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई.

calender
29 July 2025, 10:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag