score Card

PM मोदी ने दिखाया बड़ा दिल, सुप्रिया सुले ने लोकसभा में की खुलकर तारीफ

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में हुए विशेष सत्र के दौरान राजनीति की गरमागरमी के बीच एक सकारात्मक क्षण देखने को मिला, जब एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम ने विपक्षी नेताओं पर भरोसा जताकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सौंपी, जो उनकी महानता को दर्शाता है. सुप्रिया सुले की यह बात विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच एक पुल जैसी दिखी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लोकसभा में सोमवार को हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष सत्र के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली, लेकिन इस बीच एक ऐसा पल भी आया जब एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की. सुले ने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर विश्वास जताते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सौंपी, जो उनकी “महानता” को दर्शाता है.

इस विशेष सत्र के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘पाहलगाम आतंकी हमले’ के जवाब में भारत द्वारा की गई मजबूत और निर्णायक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की शुरुआत की. इसके बाद जब सुप्रिया सुले को बोलने का अवसर मिला, तो उन्होंने अपनी बात की शुरुआत पीएम मोदी की तारीफ से की.

पीएम ने दिखाया बड़ा दिल: सुप्रिया सुले

सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जब किरेन रिजिजू जी का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा कि ‘सुप्रिया, तुम्हें देश के लिए 10 दिन देने होंगे’. यह प्रधानमंत्री की महानता थी कि उन्होंने विपक्षी नेताओं पर विश्वास जताया और उन्हें प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी.”

विदेशों में भारत की छवि मजबूत करने की कोशिश

सुप्रिया सुले की अगुवाई में गठित ग्रुप 7 ने मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की. इस यात्रा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और नीति के बारे में विस्तार से जानकारी देना था. यह सभी प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई रणनीति का हिस्सा थे.

विपक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सुले ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं को न केवल भरोसे में लिया, बल्कि उन्हें दुनिया के सामने भारत की बात रखने का मौका भी दिया. यह लोकतंत्र की परिपक्वता का प्रमाण है कि संकट की घड़ी में राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़कर सभी दल एकजुट होकर देश की बात दुनिया के सामने रख रहे हैं.

calender
29 July 2025, 10:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag