9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि भारत के नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम भी घोषित किया जाएगा.

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था, जिसे अब 9 सितंबर को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इस संवैधानिक पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है. यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होते हैं, तो 9 सितंबर को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी.
7 अगस्त को अधिसूचना होगी जारी
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद 21 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवारों के पास 25 अगस्त तक नाम वापस लेने का विकल्प होगा. चुनाव की स्थिति बनने पर मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा.
21 जुलाई को दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पत्र साझा कर इसकी जानकारी दी थी. इससे पहले वह राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप चुके थे. उन्होंने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों को बताया, लेकिन इसके बावजूद उनके इस निर्णय को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.
विपक्ष का कहना है कि केवल स्वास्थ्य कारणों के चलते इतनी बड़ी जिम्मेदारी से हटना समझ से परे है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी अटकलें लगाई गईं कि हाल के महीनों में धनखड़ के सरकार से रिश्तों में खटास आ गई थी, विशेषकर जब उन्होंने किसान मुद्दों और विपक्ष से संवाद में सक्रिय भूमिका निभाई थी. हालांकि इन अटकलों पर न तो सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही स्वयं धनखड़ ने कोई स्पष्टीकरण दिया है.


