Video : तेजस दुर्घटना में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिक शरीर पहुंचा गांव, पत्नी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

दुबई में एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया. इसको उड़ा रहे विंग कमांडर नमांश स्याल की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका पार्थिक शरीर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर लाया गया. जहां उनकी पत्नी अफशां अख्तर ने श्रद्धांजलि दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटियालकर : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर में गमगीन माहौल था, जब भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव लाया गया. शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनके निधन की दुखद खबर सामने आई थी. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और लोग उन्हें एक प्रतिभाशाली और प्रेरणादायक एथलीट के रूप में याद कर रहे हैं.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 
आपको बता दें कि विंग कमांडर स्याल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दुखद अवसर पर उनकी पत्नी अफशां अख्तर, जो स्वयं भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं, ने अपने पति को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार में पत्नी, छह साल की बेटी और माता-पिता शामिल हैं. भारतीय वायुसेना ने उन्हें एक समर्पित लड़ाकू पायलट और पूर्णतः पेशेवर अधिकारी बताया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण कौशल का परिचय दिया.

भारतीय वायुसेना और HAL ने शोक व्यक्त किया 
भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा कि सेवा के लिए समर्पित जीवन ने विंग कमांडर स्याल को अपार सम्मान दिलाया. उनकी विदाई में यूएई के अधिकारियों, सहयोगियों, मित्रों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में उनके योगदान और व्यक्तित्व का सम्मान किया गया. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

दुबई एयर शो के दौरान दुर्घनाग्रस्त हुआ तेजस 
विंग कमांडर स्याल की मृत्यु उस समय हुई जब तेजस लड़ाकू विमान दुबई एयर शो के दौरान नेगेटिव जी पैंतरेबाज़ी करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (COI) के माध्यम से जांच का आदेश दे दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटना पर दुख व्यक्त कर चुके हैं.

साहसी और समर्पित पायलटों की मिसाल
विंग कमांडर नमांश स्याल का जीवन और बलिदान भारतीय वायुसेना के साहसी और समर्पित पायलटों की मिसाल है. उनका योगदान न केवल तकनीकी कौशल, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक रहा. दुबई एयर शो में उनके निधन से देश शोक में डूबा है, और उनके परिवार, सहयोगियों और पूरे राष्ट्र के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag