score Card

कार से उतरते ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किससे मिलाया हाथ? वायरल हुआ वीडियो

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर है. उनको लेकर तरह-तरह की अपडेट्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुतिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार को जब पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे, तो वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे. लेकिन कार से उतरते ही पुतिन का पहला हैंडशेक न राष्ट्रपति से हुआ, न ही प्रधानमंत्री से उन्होंने सबसे पहले किसी और से हाथ मिलाया. 

कार से उतरते ही पुतिन ने किया अचानक रुककर अभिवादन

जैसे ही पुतिन अपनी कार से उतरे, उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया. वह राष्ट्रपति की ओर आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक कुछ कदम पहले ही रुके और दूसरी दिशा में मुड़कर एक अधिकारी से हाथ मिला लिया. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी क्षणभर के लिए हैरान रह गए. इसके बाद पुतिन ने राष्ट्रपति मुर्मू और फिर प्रधानमंत्री मोदी से औपचारिक हैंडशेक किया. 

कौन थे वह शख्स ?

वायरल वीडियो में जिसे पुतिन ने सबसे पहले हाथ मिलाने के लिए चुना, वह थे मेजर जनरल वूदेव परिदा, जो राष्ट्रपति के मिलिट्री सेक्रेट्री हैं. वे राष्ट्रपति के कार्यक्रमों, यात्रा और आधिकारिक निमंत्रणों से जुड़े अहम जिम्मेदारियों को संभालते हैं. मेजर जनरल परिदा को उनकी सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. राष्ट्रपति भवन में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के समय वे हमेशा राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहते हैं.

सोशल मीडिया पर पुतिन के अंदाज की चर्चा

पुतिन द्वारा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले मिलिट्री सेक्रेट्री से हाथ मिलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. लोग उन्हें एक सम्मानजनक और विनम्र नेता के रूप में देख रहे हैं, जो हर पद पर बैठे व्यक्ति को अहमियत देना जानते हैं.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं 

कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि पुतिन ने यह कदम सैन्य अधिकारी के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उठाया. कुछ ने इसे “क्लासिक पुतिन जेस्चर” बताया, जबकि अन्य ने कहा कि यह पल भारत-रूस संबंधों की गर्मजोशी को दिखाता है. पुतिन का यह छोटा-सा लेकिन खास गेस्टो एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

calender
05 December 2025, 08:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag