फिरौती और जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार

पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े फिरौती और जान से मारने की धमकी के 2024 एक मामले में उसके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पीड़ित को डराने-धमकाने और रकम वसूलने की साजिश में उनकी भूमिका सामने आई. जांच एजेंसियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से बराड़ नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े एक मामले में पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई, जिससे इलाके में चर्चा तेज हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरफ्तारी फिरौती और धमकी से जुड़े एक गंभीर आपराधिक मामले की जांच के तहत की गई है.

दिसंबर 2024 में दर्ज हुआ था मामला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला 3 दिसंबर 2024 को थाना सदर, श्री मुक्तसर साहिब में दर्ज किया गया था. एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) के तहत दर्ज की गई थी, जो गंभीर आपराधिक कृत्यों से जुड़ी धाराएं मानी जाती हैं.

सतनाम सिंह की शिकायत पर हुई कार्रवाई 
इस केस की शुरुआत गांव उदेकरन निवासी सतनाम सिंह की शिकायत पर हुई थी. सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उस पर दबाव बनाया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों की भूमिका हो सकती है.

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच के दौरान श्री मुक्तसर साहिब के आदेश नगर क्षेत्र, कोटकपूरा रोड निवासी शमशेर सिंह और उनकी पत्नी प्रीतपाल कौर को हिरासत में लिया. शमशेर सिंह, गुरबख्श सिंह के पुत्र बताए जा रहे हैं. दोनों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है और मामले में उनकी कथित भूमिका की गहन जांच की जा रही है.

जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी जांच का शुरुआती चरण है और आगे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या इस मामले का सीधा संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नेटवर्क से है या नहीं.

पुलिस की सख्ती, संगठित अपराध पर शिकंजा
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और धमकी के मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag