score Card

सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हुए शिप्रा और इंद्रेश, बी प्राक ने गाए गीत

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने आज जयपुर के प्रतिष्ठित ताज आमेर होटल में शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने आज जयपुर के प्रतिष्ठित ताज आमेर होटल में शिप्रा शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों का यह विवाह बहुत ही भव्य और खास अंदाज में संपन्न हुआ. समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

इंद्रेश ने शिप्रा की मांग में भरा सिंदूर

विवाह के दौरान वैदिक मंत्रों का उच्चारण हुआ और इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा की मांग में सिंदूर भरा. इस मौके पर सभी मेहमानों ने वर-वधु पर पुष्प वर्षा की और उन्हें आशीर्वाद दिया. शादी का आयोजन तीन दिनों तक चला और इसे धार्मिक, सामाजिक और संगीत जगत के कई बड़े हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से खास बनाया. वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न मुख्य रस्में लगभग तीन घंटे तक चलीं.

शादी में 101 पंडितों ने मंत्रोच्चार किया और इंद्रेश उपाध्याय एवं शिप्रा शर्मा ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. हरियाणा की शिप्रा अब वृंदावन जाकर इंद्रेश उपाध्याय के परिवार में बहू बनकर शामिल होंगी. उनके स्वागत के लिए वृंदावन के रमणरेती मार्ग स्थित घर में फूलों और सजावट की भव्य तैयारियां की गई हैं. समारोह में काशी, नासिक, उज्जैन, अयोध्या, केदारनाथ और बद्रीनाथ से भी साधु-संत शामिल हुए.

विवाह के तीसरे दिन शाम 6 बजे प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया. समारोह में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री, सिंगर बी प्राक और जाने-माने कथावाचक शामिल हुए. साथ ही कवि कुमार विश्वास, आचार्य पुंडरीक गोस्वामी और कथावाचक चित्रलेखा भी शादी के साक्षी बने.

बी प्राक ने गाए गीत 

इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की हल्दी और मेहंदी की रस्में गुरुवार सुबह आयोजित की गईं. इस दौरान इंद्रेश ने शिप्रा को मेहंदी लगाई. शाम को आयोजित संगीत संध्या शादी समारोह का प्रमुख आकर्षण रही. समारोह की शुरुआत इंद्रेश के माता-पिता, प्रसिद्ध रामकथा कथावाचक कृष्ण चंद्र ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी के नृत्य कार्यक्रम से हुई. इस अवसर पर बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक और इंद्रेश के मित्र बी प्राक ने गीत प्रस्तुत किए, जिससे समारोह में चार चांद लग गए.

calender
05 December 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag