गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को तिरंगा फहराने से रोकेंगे... खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी
खालिस्तान समर्थक अमेरिकी सिख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर 26 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को तिरंगा फहराने से रोकने की धमकी दी है.

खालिस्तान समर्थक अमेरिकी सिख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उसने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने से रोकने की धमकी दी है. जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पन्नू के इस वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस वीडियो में पन्नू भारतीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस की परेड में भाग ना लेने की चेतावनी देते हुए दावा करता है कि खालिस्तानी कार्यकर्ता राष्ट्रपति को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे.
पुलिस को दी गई शिकायत
दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को शिकायत दी है. उन्होंने पन्नू के इस बयान को देश विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और राष्ट्रीय नेतृत्व की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
पन्नू के धमकी भरे बयान
इसके अलावा, पन्नू ने वीडियो में यह भी कहा कि खालिस्तानी कार्यकर्ताओं को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए एसएफजे की ओर से 1.25 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा.
खालिस्तानी गतिविधियों का पुराना इतिहास
गुरपतवंत सिंह पन्नू लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है. उसके आदेश पर दिल्ली में दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. किसान आंदोलन के दौरान भी पन्नू ने लोगों को भड़काने के लिए कई वीडियो जारी किए और सरकारी इमारतों पर हमले की अपील की.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा पन्नू
पन्नू ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए. पन्नू ने दावा किया कि उसे ट्रंप के कैंप की ओर से न्योता दिया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने इस कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदी थी.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
पन्नू के इस बयान के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.


