यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, आज फिर गरज के साथ बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. कई जिलों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अब भी गर्मी अपना असर दिखा रही है. मौसम विभाग ने 28 मई तक यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23 मई से यूपी में बारिश और तेज हवाओं का दौर और तेज हो जाएगा. प्रदेश के दोनों संभागों—पूर्वी और पश्चिमी—में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी यूपी में 24 मई से बारिश का दौर और अधिक तीव्र हो सकता है, जहां 28 मई तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है.
कई जिलों में मौसम हुआ सुहाना
बारिश और हवाओं के चलते प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. झांसी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बांदा, उरई, आगरा और हमीरपुर जैसे जिलों में अब भी गर्मी का असर बना हुआ है. इसके विपरीत, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया.
इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
आज जिन जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है उनमें शामिल हैं:
पश्चिम यूपी – सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर.
मध्य यूपी – हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, अमेठी.
पूर्वी यूपी – अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज.
बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र – चित्रकूट, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी.
तराई और सीमावर्ती जिले – बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती.


