दिल्ली-यूपी में बारिश ने दिलाया गर्मी से आराम, लेकिन पहाड़ों पर कहर बनकर टूटी बरसात – जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-यूपी में बारिश ने मौसम बना दिया मस्त लेकिन पहाड़ों में यही बरसात कहर बनकर टूटी है. कहीं ठंडी हवा से सुकून तो कहीं बिजली और भारी बारिश का अलर्ट! जानिए आपके शहर का हाल और कब तक चलेगा ये सुहाना या तूफानी मौसम... पूरी खबर पढ़िए, मौसम का पूरा हाल जानिए!

Weather Update: उत्तर भारत में जहां कुछ दिन पहले तक लोग गर्मी से बेहाल थे, वहीं अब बारिश और ठंडी हवाओं ने राहत पहुंचाई है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में मौसम एकदम बदल गया है. अब सुबह-शाम की ठंडी हवा और दिन में रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात दिला दी है. लेकिन इसी बारिश ने पहाड़ी इलाकों में आफत खड़ी कर दी है, खासतौर पर उत्तराखंड में.
दिल्ली-NCR में बादल, फुहार और कूल-कूल मौसम
राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. दोपहर होते-होते कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम और भी सुहाना बना दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली और नोएडा में बारिश का अलर्ट है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गर्मी से परेशान लोगों को इस मौसम ने चैन की सांस लेने का मौका दिया है.
यूपी में भी मौसम ने बदली करवट, गर्मी से मिली राहत
उत्तर प्रदेश में भी अब गर्मी का जोर थोड़ा टूट गया है. दिन में हल्की गर्मी तो महसूस हो रही है लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और बिजली भी चमक सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, उसके बाद तापमान थोड़ा बढ़ सकता है.
उत्तराखंड में बरसात बनी मुसीबत, 8 मई तक अलर्ट
जहां मैदानी इलाकों में बारिश राहत लेकर आई है, वहीं उत्तराखंड में ये बरसात मुसीबत का कारण बन गई है. राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना जताई गई है. 8 मई तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में रात में बदला मौसम, तेज़ आंधी और मूसलाधार बारिश ने लिया जोर
सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक पलटी मारी. दिनभर की धूप और उमस के बाद रात को तेज़ आंधी और मूसलाधार बारिश हुई. पटना, गया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, किशनगंज, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज जैसे करीब 30 जिलों में बारिश हुई. आज भी उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बिजली गिरने, तेज़ हवाएं चलने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
देश के दूसरे शहरों में भी गर्मी से कुछ राहत
देश के बाकी बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी मौसम थोड़ा राहत भरा बना हुआ है. अहमदाबाद और भोपाल जैसे शहरों में अभी भी तापमान थोड़ा ज्यादा है लेकिन वहां भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है जिससे कुछ राहत मिल सकती है.
अगले दो-तीन दिन उत्तर भारत के कई इलाकों में ऐसा ही सुहाना मौसम बना रहेगा. इसके बाद तापमान में हल्का-फुल्का इजाफा हो सकता है. पहाड़ी राज्यों में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि वहां बारिश के साथ बिजली गिरने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.


