score Card

Weather Update : दिल्ली सहित उत्तर भारत में गिरा पारा, शीतलहर की चपेट में आए कई राज्य

Weather Report : मौसम विभाग के अनुसाार दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

Weather News : देश भर में लोग सर्दी के सितम का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आ गया है. सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवा चल रही है, जिससे कंपकंपाती ठंड का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसाार दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली की बात करें तो आज सुबह राजधानी में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते पारा गिरा है. आईएडी के मुताबिक 27 दिसंबर तक हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag