ऑपरेशन सिन्दूर पर क्या बोले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे?

कांग्रेस नेताओ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए उनके साहस और दृढ़ता की प्रशंसा की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए 7 मई की आधी रात के बाद एक बड़े सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. इनमें से 4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 पीओके में स्थित थे. यह अभियान तीनों भारतीय सशस्त्र बलों- थल सेना, वायुसेना और नौसेना का एक समन्वित प्रयास था.

 योजनाबद्ध तरीके से हमला 

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (R&AW) ने इन आतंकी अड्डों की पहले से पहचान कर ली थी. इसके बाद भारतीय सेना ने योजनाबद्ध तरीके से इन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

राहुल की प्रतिक्रिया

इस साहसी कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है. विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद! वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऑपरेशन की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया.

खड़गे की प्रतिक्रिया

खड़गे ने अपने बयान में कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट और दृढ़ नीति है, जो पाकिस्तान और पीओके से संचालित आतंकी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करती. हमें अपने बहादुर सशस्त्र बलों पर गर्व है जिन्होंने दुश्मन के इलाकों में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया. हम उनके साहस और संकल्प को सलाम करते हैं. 

उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ की जाने वाली निर्णायक कार्रवाई के समर्थन में है और इस समय राष्ट्रीय एकता और एकजुटता सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानती है और सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.

calender
07 May 2025, 08:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag