score Card

योगी आदित्यनाथ के होने वाले दामाद क्या करते हैं काम? हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें वायरल

सीएम योगी की भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी आज हो रही है. योगी आदित्यनाथ शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. अर्चना बिष्ट और मनोज की हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अर्चना की हल्दी की रस्म को देखा जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी 7 फरवरी को हो रही है. इस शादी की तैयारियां पूरी जोश के साथ चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

हल्दी की तस्वीर
हल्दी की तस्वीर 

सीएम योगी के दामाद की पहचान

सीएम योगी के दामाद का नाम मनोज है. उनकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. मनोज भारतीय रेलवे में अधिकारी हैं. उनकी तैनाती गोरखपुर में हुई है, जो सीएम योगी का गृहनगर है. इस बीच, सीएम योगी के दामाद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. खासकर यह जानने को लेकर कि वे क्या काम करते हैं.

शादी की रस्में और हल्दी मेहंदी की तस्वीरें

सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने शादी से जुड़े कई कार्यक्रमों में भाग लिया. अर्चना बिष्ट और मनोज की हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अर्चना की हल्दी की रस्म को देखा जा सकता है, जिसमें वे पूरी सादगी से हिस्सा ले रही हैं. उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूरी भी इस रस्म में शामिल हुईं और कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें शादी की रस्में बेहद सादगी से निभाई जा रही हैं.

calender
07 February 2025, 09:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag