score Card

क्या है QUAD? जानिए इसके उद्देश्य और कार्यप्रणाली

क्वाड (QUAD) एक रणनीतिक समूह है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं. ये चारों देश मिलकर वैश्विक हित में सहयोग को बढ़ावा देने और एक स्वतंत्र, समृद्ध व लचीले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

क्वाड (Quadrilateral Security Dialogue) एक चार देशों का रणनीतिक मंच है जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. इस मंच का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्रता, समावेशिता, समृद्धि और शांति को बढ़ावा देना है. क्वाड सदस्य देश नियमित रूप से शिखर बैठकें, सूचना साझाकरण और संयुक्त सैन्य अभ्यास करते हैं, जिससे यह मंच क्षेत्रीय स्थिरता का एक प्रमुख आधार बन चुका है.

क्वाड की पहल 2007 में

क्वाड की पहल 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे द्वारा की गई थी, जिसे भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड और अमेरिका के उपराष्ट्रपति डिक चेनी का समर्थन प्राप्त हुआ था. इसके तहत चारों सदस्य देशों के बीच रणनीतिक संवाद और सहयोग को प्राथमिकता दी जाती है.

क्वाड के प्रमुख उद्देश्य हैं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करना, मुक्त व्यापार को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को सशक्त बनाना. इसके अलावा, यह चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की रणनीति के रूप में भी देखा जाता है.

मानवीय संकटों के दौरान क्वाड ने अपनी सक्रिय भूमिका भी दर्शाई है. COVID-19 महामारी के समय ब्राज़ील, इज़राइल, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देशों को 'क्वाड प्लस' वार्ताओं में आमंत्रित किया गया, जिससे इसकी भूमिका केवल रणनीतिक ही नहीं बल्कि मानवीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण बनी.

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे एस. जयशंकर

वर्तमान घटनाक्रम के तहत भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, जहां वे 1 जुलाई को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) में हिस्सा लेंगे. इस बैठक की मेज़बानी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे.

इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा. साथ ही क्वाड की विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी. यह संवाद वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

calender
30 June 2025, 06:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag