कब होगा दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथग्रहण?, सामने आई बड़ी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरे के साथ ही पीएम मोदी ऐसे नेता बन जाएंगे, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे.

राजधानी दिल्ली अब 'डबल इंजन' पर है. 48 सीटों के बंपर बहुमत से बीजेपी ने अपने 27 सालों का वनवास खत्म किया. आम आदमी पार्टी को 'आम आदमी' ने दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया है. अब नई सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कब होगा? इसको लेकर जानकारी सामने आई है.
पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने रविवार को बताया कि दिल्ली में नई भाजपा सरकार का गठन 15 फरवरी से पहले होने की संभावना नहीं है. इसके पीछे की वजह बताते हुए नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से वापस आ जाएंगे, तब दिल्ली में शपथग्रहण होगा.
अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरे के साथ ही पीएम मोदी ऐसे नेता बन जाएंगे, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले महीने में वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे.
भव्य होगा शपथग्रहण समारोह
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी, जिसमें एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा. भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में ऐतिहासिक वापसी की और 70 सीटों वाली विधानसभा में 48 सीटें जीत लीं, जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 2020 में 62 सीटों से घटाकर 2025 के चुनावों में 22 सीटों पर ला खड़ा किया.
दिल्ली सरकार का गठन
बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ने किया और पार्टी ने पिछले राज्य चुनावों की तरह ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की तथा चुनाव जीत के बाद ही मुख्यमंत्री का फैसला किया. अब जबकि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव जीत लिया है, सरकार का नेतृत्व करने के लिए पार्टी के चेहरे पर विचार-विमर्श जल्द ही शुरू होने की संभावना है. मुख्यमंत्री की रेस में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है.


