score Card

मैक्सिको में बस दुर्घटना से मचा हड़कंप, 41 लोगों की मौत, 44 लोग थे यात्रा पर

दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक दुखद बस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट में हादसे में जान गंवाने वालों की लोगों की संख्या 41 के करीब है. इस सड़क हादसे में कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दक्षिणी मैक्सिको में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह दुखद हादसा ताबास्को राज्य में हुआ. 

स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने बताया कि हम जरूरतमंदों की मदद के लिए स्थानीय अधिकारियों को भेज रहे हैं और आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.

मैक्सिको के ताबास्को में भीषण बस हादसा

बस में कुल 44 यात्री सवार थे. बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने कहा कि हादसा उस समय हुआ जब बस गति सीमा के अंदर चल रही थी. कंपनी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिकारियों के साथ पूरी मदद कर रहे हैं ताकि हादसे के कारण का पता लगाया जा सके.

बस में 41 की मौत, 44 यात्री थे सवार

ताबास्को राज्य की सरकार ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है. राज्य के सरकारी सचिव रामिरो लोपेज़ ने कहा कि अधिकारी जल्दी ही पीड़ितों की संख्या और पहचान के बारे में अधिक जानकारी देंगे.

calender
09 February 2025, 10:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag