CEC 2023: कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी मीटिंग हुई खत्म, MP-छत्तीसगढ़ में 146 उम्मीदवारों की लिस्ट हो सकती है जारी
आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में मीटिंग खत्म हो गई है, इस बैठक में बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

Assembly Election 2023: आगामी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की शेष उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति दिल्ली में बैठक खत्म हो गई है. यह मीटिंग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई है. बता दें कि इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं.
बचत, राहत, बढ़त, हिफ़ाज़त और उत्थान,
कांग्रेस के सुशासन से ऐसे बदला राजस्थान !
भरोसा है हमें कि जनता फ़िर से देगी आशीर्वाद।
आज राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। pic.twitter.com/ygR5auUdUf— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 18, 2023
इन उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है
उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान के पहली उम्मीदवारों की लिस्ट और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-तेलंगाना के कैंडिडेट की 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है. राजस्थान की 200, एमपी की 86, छत्तीसगढ़ के 60, तेलंगाना की 64 और मिजोरम की 40 में से 39 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है.


