score Card

मारा गया भारत का दुश्मन ब्रिगेडियर आमिर हमजा, कौन कर रहा है खात्मा?

Pakistani Brigadier Amir Hamza Died: भारत को नुकसान पहुंचाने वाले दुशमनों का लगातार खात्मा हो रहा है. एक-एक कर कई दुश्मन अब तक मारे जा चुके हैं, कोई तो है जो ये काम कर रहा है. आमिर सरफराज के बाद अब एक और भारत के दुश्मन का कत्ल पाकिस्तानी सरजमीन पर किया गया है. साल 2018 में कश्मीर के सुंजवान में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आमिर हमजा मारा गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pakistani Brigadier Amir Hamza Died: पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी ब्रिगेडियर और ISI का बड़ा चेहरा आमिर हमजा का कत्ल कर दिया गया है. पंजाब में आमिर की अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. आमिर हामजा, इंडिया के सबसे बड़े दुश्मनों में से माना जाता था. उसने कश्मीर घाटी को नुकसान पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए वो काफी बड़ा खतरा बना था. कश्मीर में दहशत फैलाने की साजिश ये रचता रहता था. 

साल 2018 में सुंजवान के आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आमिर हमजा को ही माना जाता है. इस साजिस में 6 भारतीय सैनिक मारे गए थे, वहीं, 12 से ज्यादा जवान काफी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. वह सुंजवान हमले में शामिल दूसरा आतंकी है, जिसकी हत्या हुई है.

किसने किया आमिर हमजा का कत्ल?

पाकिस्तानी मीडिया ने ऐसा दावा किया है कि कार झेलम में लीला इंटरचेंज पर जैसे ही पहुंची थी, तभी 2 बाइकों पर सवार चार लोगों ने उसे दोनों तरफ से घेर लिया. झेलम पुलिस का कहना है कि पीछे बैठे लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, और उसके बाद सभी मौके से भाग गए. पाकिस्तान में 'अनजान' हमलावरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है. पाकिस्तानी सरकार को लगता है कि भारतीय एजेंसियां ये कत्ल करा रही हैं लेकिन भारत ऐसे किसी भी हमले से इनकार करता रहा है.

भाई पर शक

पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में ये लिखा हुआ है कि, 'हमजा का भाई अयूब हमले का गवाह था. वो हमले के वक्त बाइक पर था और कार के पीछे चल रहा था. उसी ने शिकायत दी है लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह टार्गेट किलिंग है, इसके बारे में हम छानबीन कर रहे हैं.'

आमिर हमजा  ISI का खास दोस्त

आमिर हमजा और ISI  की खास दोस्ती के बारे में बता दें, तो आमिर हमजा, पाकिस्तान में आला कद का अधिकारी रह चुका है. वह इमरजेंसी सर्विस एकेडमी का डायरेक्टर था. वो  ISI का अहम अधिकारी के पद पर  था. भारत में ISI गतिविधियों को चलाने वाले गुनहगार, चुन-चुनकर कर खत्म कर रहे हैं. कौन कर रहा है, किसी को  अब तक कोई खबर नहीं है.

भारत के गुनहगारों का बदला

इस साल अप्रैल के महीने में ISI का गुर्गा आमिर सरफराज को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. लाहौर में ही अज्ञात हमलावर उसे मारकर फरार हो गए थे. उसे पुलिस सिक्योरिटी भी मिली थी. दिसंबर के महीने में कराची में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमले की साजिश रचने वाले अदनान अहम उर्फ अबू हंजाला को अनजान लोगों ने कत्ल कर दिया था. साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी शाहिद लतीफ को मार दिया गया था.

calender
19 June 2024, 07:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag