कौन हैं BJP के कटिपल्ली रेड्डी? जिन्होंने सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डी को दी शिकस्त
Katipalli Reddy: तेलंगाना में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी नए नायक बनकर उभरे हैं तो बीजेपी कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी नए बाहुबली.
Katipalli Reddy: तेलंगाना में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी नए नायक बनकर उभरे हैं तो बीजेपी कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी नए बाहुबली. बीजेपी के इस उम्मीदवार ने तेलंगाना के मौजूदा सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के साथ भावी सीएम के तौर पर देखे जा रहे रेवंत रेड्डी दोनों को चुनाव में शिकस्त दी है.