score Card

कौन है यात्री डॉक्टर? जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में

ट्रैवल यूट्यूबर नवांकुर चौधरी ने खुद को पाक जासूसी मामले से अलग बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर सवाल उठे. उन्होंने कहा कि वे केवल एक बार पाकिस्तान गए थे और किसी जांच के दायरे में नहीं हैं. नवांकुर ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने की बात कही और कहा कि उनका ज्योति से कोई गहरा संबंध नहीं था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोकप्रिय ट्रैवल यूट्यूबर और पूर्व चिकित्सक नवांकुर चौधरी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी से जुड़े किसी भी आरोप से खुद को पूरी तरह अलग बताया है. यह विवाद तब सामने आया जब उनकी परिचित और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि नवांकुर चौधरी  ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से प्रसिद्ध हैं. 

ज्योति पर यह आरोप है कि उन्होंने भारतीय सैन्य संबंधी संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी अधिकारियों तक पहुंचाई. इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर नवांकुर को भी संदेह की निगाहों से देखा जाने लगा, और उनके पुराने वीडियो को खंगालकर उनकी पाकिस्तान यात्रा और गतिविधियों पर सवाल उठाए जाने लगे.

आरोप झूठे और निराधार हैं: नवांकुर

इस बढ़ती आलोचना के जवाब में नवांकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर खुद का पक्ष साफ किया. उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं. मैं किसी भी तरह से इस मामले में शामिल नहीं हूं.” उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग उन्हें गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

कौन हैं नवांकुर चौधरी?

रोहतक, हरियाणा के मूल निवासी नवांकुर का जन्म 2 मार्च 1996 को हुआ था. उन्होंने 2015 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की. कुछ समय तक डॉक्टर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने 2017 में अपना करियर बदल कर यूट्यूब पर ट्रैवल कंटेंट बनाना शुरू किया.

वर्तमान में वह ‘यात्री डॉक्टर’ नाम से एक सफल यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके करीब 20 लाख सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. नवांकुर अब तक 144 देशों की यात्रा कर चुके हैं और उनका लक्ष्य सभी 197 मान्यता प्राप्त देशों की यात्रा करना है.

पाकिस्तान यात्रा और आलोचना

नवांकुर चौधरी को लेकर विवाद तब गहरा गया जब कुछ यूजर्स ने उनके पाकिस्तान यात्रा से जुड़े पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए. इन क्लिप्स में उन्हें पाकिस्तानी उच्चायोग में एक भारतीय सैनिक की आलोचना करते हुए और भारत का गलत नक्शा दिखाते हुए देखा गया.

इन वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़कर ट्रोल किया गया. हालांकि नवांकुर ने स्पष्ट किया, “मैंने पाकिस्तान की यात्रा केवल एक बार की थी, और वह भी अपने 'हर देश की यात्रा' वाले मिशन के तहत.”

जांच में सहयोग का आश्वासन

अपने बयान में नवांकुर ने कहा, “मैं पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मेरे परिवार में कई सदस्य भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा दे चुके हैं. मैं न तो किसी जांच के दायरे में हूं और न ही मैंने कोई कानून तोड़ा है.”

ज्योति मल्होत्रा से संबंध

नवांकुर ने अपने और ज्योति के संबंधों को स्पष्ट करते हुए कहा कि, “उन्होंने एक प्रशंसक के रूप में मुझसे संपर्क किया था. हमारी मुलाकात संयोगवश हुई थी और हमने सिर्फ यूट्यूब से संबंधित कुछ बातें की थीं.” उन्होंने बताया कि इससे पहले वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे.

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ चलाती हैं. जानकारी के अनुसार, उन्होंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहां पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थीं. जांच एजेंसियां उन पर गोपनीय सैन्य सूचनाएं साझा करने का आरोप लगा रही हैं.

कोई आधिकारिक आरोप नहीं

अब तक नवांकुर चौधरी को इस जांच से जोड़ने वाला कोई सरकारी बयान नहीं आया है. फिर भी सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों पर निगरानी और चर्चा जारी है. वे लगातार यह कह रहे हैं कि वह निर्दोष हैं और उन्हें झूठे आरोपों में घसीटा जा रहा है.

calender
19 May 2025, 05:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag