समझें वन नेशन वन इलेक्शन से फायदा-नुकसान का गणित
One Nation One Election: मोदी सरकार जल्द से जल्द वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाने की तैयारी कर रही है. पिछले साल केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट मार्च में मिल चुकी है. वन नेशन वन इलेक्शन से किसे फायदा होगा और किसे नुकसान, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट देखिए.
One Nation One Election: सरकार द्वारा संसद में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर विधेयक लाने की तैयारी की चर्चा है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का मतलब है कि लोकसभा चुनावों के साथ-साथ सभी राज्यों की विधानसभा चुनाव भी एक साथ कराए जाएं. इसके अलावा, स्थानीय निकायों जैसे नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी साथ ही आयोजित किए जाएं. आइए जानते हैं कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की व्यवस्था से किसी फायदा होगा और किसी नुकसान हो सकता है.