score Card

शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, कहा- कैसे रहूंगी मैं? VIdeo

26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां बिताने गए थे, लेकिन यह सुकून भरा समय एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गया जब आतंकियों ने उन पर गोली चला दी और उनकी जान ले ली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को देश ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. लेकिन सबसे भावुक क्षण उस समय आया, जब उनकी नवविवाहिता पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर देखते ही टूट पड़ीं. अपने पति के ताबूत से लिपटकर वे लगातार रोती रहीं और बार-बार एक ही सवाल पूछती रहीं – मैं अब कैसे जिऊंगी? कैसे रहूंगी?

हर किसी की आंखें नम

यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया. दोनों की शादी को अभी महज सात दिन ही हुए थे. 16 अप्रैल को वे परिणय सूत्र में बंधे थे. लेकिन किसे पता था कि एक हफ्ते में ही यह नवविवाहित जोड़ा अलग हो जाएगा, हमेशा के लिए.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

लेफ्टिनेंट नरवाल का पार्थिव शरीर जैसे ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, वहां मौजूद परिजन, सेना के अधिकारी और आम लोग गमगीन हो उठे. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें सलामी दी. उनके साथ वायुसेना प्रमुख और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.

देश ने एक होनहार अधिकारी को खो दिया है, जिसने कर्तव्य की राह पर प्राणों की आहुति दी. वहीं दूसरी ओर, एक पत्नी का सुखद वैवाहिक जीवन आरंभ होने से पहले ही बिखर गया. शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत ने यह एक बार फिर याद दिलाया है कि हमारी सुरक्षा के लिए कितने युवा सैनिक चुपचाप अपने सपनों की आहुति दे देते हैं. उनकी अंतिम यात्रा को देखने पहुंचे लोग न केवल गमगीन थे, बल्कि गर्व से भी भरे थे कि देश को ऐसे वीर सपूत मिले हैं.

calender
23 April 2025, 03:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag