score Card

CRPF जवान की पत्नी पाकिस्तान से आई भारत, ऑनलाइन हुई थी शादी, सीमा हैदर के बाद चर्चा में है ये 'प्रेम कहानी'

सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुई है . यह प्रेम कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सुर्खियों में आई. अब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो गया. उनकी शादी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुई है . यह प्रेम कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सुर्खियों में आई. अब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो गया. उनकी शादी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. अब उनकी दुल्हन 15 दिन के लिए भारत आई है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं. इस शादी ने जम्मू-कश्मीर में हलचल मचा दी है.

सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोरी में तैनात हैं. उनकी दुल्हन मनाल खान पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र की निवासी हैं. मनाल पाकिस्तान के पंजाब के गुजरांवाला इलाके के मोहम्मद असगर खान की बेटी हैं. उनकी शादी 24 मई 2024 को तय की गई थी. लेकिन मनाल को वीज़ा नहीं मिला. इस वजह से उनकी शादी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.

पाकिस्तान से आई भारत

आधिकारिक तौर पर मुनीर की पत्नी बनने के बाद, मनाल को 15 दिन का वीज़ा मिला . इसके बाद वह अपने पति से मिलने अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचीं. मनाल के ससुराल वाले उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उसके भारत पहुंचने के बाद खुफिया एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं. स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस उनकी सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है. इस बीच, मनाल के जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद गांव के लोग उसे देखने के लिए उमड़ पड़े हैं.

क्या मनाल भारत में रह पाएगी?

मुनीर और मनाल की शादी हो गई. आगे क्या होने वाला है? क्या मनल को भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी? क्या इस विवाह का दोनों देशों के संबंधों पर कोई प्रभाव पड़ेगा? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जिनका उत्तर आने वाले समय में ही मिलेगा. शादी के बाद मुनीर के परिवार ने कहा कि मनाल वैध तरीके से भारत आई है. सभी एजेंसियों से अनुमति प्राप्त करने के बाद उसे भारत लाया गया है. घर लौटने पर मनाल ने अपने ससुराल वालों के लिए राजस्थानी शैली का भोजन पकाया.

calender
04 March 2025, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag