क्या बीजेपा का नया अध्यक्ष तय होगा? अगले महीने जोधपुर में होगी आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक
भाजपा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति और आरएसएस शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में आरएसएस की समन्वय बैठक आयोजित होगी. इसमें संघ, भाजपा और उससे जुड़े 32 संगठनों के शीर्ष नेता भाग लेंगे. बैठक में संगठनात्मक रिपोर्टों के साथ समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

RSS meeting: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय समन्वय बैठक राजस्थान के जोधपुर में 5 से 7 सितंबर तक होगी. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ संघ के सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी
बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह और अन्य समन्वयकों के साथ संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे. इस बैठक में संघ के सहयोगी संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम और सेवा भारती के शीर्ष प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे शामिल
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, साथ ही संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल, शिव प्रकाश, सौदान सिंह और वी सतीश जैसे नेता भी हिस्सा लेंगे. ये सभी भाजपा और संघ के बीच समन्वय की कड़ी माने जाते हैं.
सभी संगठन देंगे वार्षिक रिपोर्ट
इस समन्वय बैठक का एक अहम उद्देश्य सभी संघ-संबद्ध संगठनों की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत करना है. इसके तहत हर संगठन अपने पिछले एक साल की गतिविधियों, चुनौतियों और उपलब्धियों की जानकारी देगा. इसके अलावा बैठक में अमेरिकी व्यापार शुल्क, आर्थिक हालात, सामाजिक मुद्दे और अन्य समसामयिक विषयों पर भी मंथन किया जाएगा.
नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा संभव
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है. वर्ष 2024 के आम चुनावों के बाद भाजपा संगठन में कई बदलाव अपेक्षित हैं और इसी के तहत शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की संभावना है. यह बैठक इन संभावित बदलावों के संदर्भ में रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.
आरएसएस शताब्दी वर्ष पर भी होगी रणनीति
बैठक में आरएसएस के शताब्दी वर्ष (2025) से जुड़े कार्यक्रमों और तैयारियों पर भी विशेष चर्चा की जाएगी. संघ की योजना है कि यह वर्ष देशभर में व्यापक स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाए.
मोहन भागवत की दिल्ली यात्रा भी चर्चा में
इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 से 28 अगस्त के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात करेंगे. 28 अगस्त को वे दोनों दिन के कार्यक्रमों के प्रश्नों का लिखित उत्तर भी देंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में भी इसी तरह का संवाद कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.


