तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? काजोल की बॉडी पर जूम करने की वीडियो देख पपाराजी पर भड़क गईं मिनी माथुर
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को वेब शो The Trial: Season 2 के ट्रेलर लॉन्च पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, जिस पर मिनी माथुर ने पापराज़ी को फटकार लगाई. वहीं, काजोल के शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जल्द ही वह फिल्म महारानी में भी नजर आएंगी.

Mini Mathur: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपने वेब शो The Trial: Season 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत की, जहां उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा. इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, लेकिन इसके साथ ही काजोल को बॉडी शेमिंग का शिकार भी होना पड़ा. कुछ ट्रोल्स ने तो उनके प्रेग्नेंट होने तक की अटकलें लगानी शुरू कर दीं.
इस मामले पर टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और पापराज़ी की हरकतों पर सवाल उठाए. मिनी माथुर ने कहा कि किसी को भी काजोल की पर्सनल लाइफ और उनके लुक्स पर इस तरह से टिप्पणी करने का हक नहीं है.
मिनी माथुर ने लगाई फटकार
सोशल मीडिया पर एक पापराज़ी अकाउंट ने काजोल का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका कैमरा लगातार ज़ूम इन कर रहा था. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मिनी माथुर ने लिखा – तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई उनके शरीर को ज़ूम करके देखने की?. तुम्हें ये तय करने का अधिकार नहीं है कि उसे कैसा दिखना चाहिए. मिनी का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं.
द ट्रायल सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
इसी बीच शो The Trial: प्यार, कानून, धोखा – सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया. इसे शेयर करते हुए डिज़्नी+ हॉटस्टार ने लिखा- प्यार और धोखे के इस ट्रायल में, नोयोनिका खुद को चुनेगी या अपने फर्ज को? सीरीज का निर्देशन इस बार उमेश बिस्ट कर रहे हैं, जबकि दिग्गज अभिनेता-हास्य कलाकार अस्रानी भी इस शो के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं.
द गुड वाइफ का इंडियन अडॉप्शन
बता दें कि ये शो अमेरिकी सीरीज The Good Wife का आधिकारिक हिंदी अडॉप्शन है. जुलाई 2023 में रिलीज हुए इसके पहले सीजन को मिक्स रिव्यू मिले थे. शो में काजोल के साथ जिषु सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे अहम भूमिकाओं में हैं.
काजोल की आने वाली फिल्में
वेब शो के अलावा काजोल जल्द ही चरण तेज उप्पलापाटी की एक्शन थ्रिलर फिल्म महारानी में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, नसीरुद्दीन शाह, सामंथा (हिंदी डेब्यू), जिषु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी इंतजार है.


