score Card

रक्षाबंधन 2025: महिलाओं को मिला तोहफा, इन राज्यों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को सम्मान देते हुए कई राज्यों ने सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है. साथ ही मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक लाभ भी दिए जा रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Free Bus Service on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर भारत के कई राज्यों में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की गई है. इस त्यौहार को भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस बार राज्य सरकारों ने महिलाओं को सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. कुछ राज्यों ने एक दिन की तो कुछ ने दो या तीन दिनों तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है. पंजाब, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों में पहले से ही महिलाओं को सालभर सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलता है.

यूपी में 3 दिन फ्री बस यात्रा

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त मध्यरात्रि तक तीन दिन की मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है. यह यूपीएसआरटीसी और सिटी बसों में लागू होगी.

हरियाणा में 2 दिन फ्री बस यात्रा

हरियाणा में भी रक्षाबंधन पर महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को 8 अगस्त दोपहर से 9 अगस्त रात तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है. यह सेवा दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बसों पर भी लागू होगी.

राजस्थान में 2 दिन फ्री बस यात्रा

राजस्थान सरकार ने इस बार दो दिन यानी 9 और 10 अगस्त को महिलाओं को आरएसआरटीसी की सभी बसों में मुफ्त यात्रा देने की घोषणा की है. यह सेवा केवल राजस्थान की सीमाओं के भीतर मान्य होगी.

उत्तराखंड में फ्री बस सेवा

उत्तराखंड में भी यह परंपरा जारी है, जहां रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस सेवा दी जाएगी. राज्य परिवहन निगम हर साल यह सुविधा देता आया है.

मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में महिलाओं को 9 अगस्त को मुफ्त बस यात्रा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन पर पात्र महिलाओं को ₹1,500 के साथ ₹250 अतिरिक्त उपहार स्वरूप देने की घोषणा की है. साथ ही 28 लाख से अधिक महिलाओं को एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹43.9 करोड़ की राशि भी वितरित की जाएगी.

दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में पहले से ही महिलाएं सार्वजनिक बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. वहीं, चंडीगढ़ ट्राइसिटी (मोहाली, पंचकूला और चंडीगढ़) में भी स्थानीय बसों में यह सुविधा लागू रहेगी, हालांकि लंबी दूरी की बसों पर यह मान्य नहीं होगी.

calender
07 August 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag