score Card

'मैं अगला पोप बनना चाहूंगा' ट्रंप का बयान सोशल मीडिया पर वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद पर 100 दिन पूरे करने के अवसर पर मिशिगन के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के साथ मजाक में कहा कि वे अगले पोप बनना चाहते हैं. उनके इस सहज जवाब का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए पोप के चुनाव को लेकर एक मजाकिया बयान दिया, जिसने काफी चर्चा बटोरी. जब ट्रंप से पूछा गया कि वह अगला पोप किसे बनते देखना चाहेंगे, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "मैं पोप बनना चाहूंगा." उन्होंने आगे मजाक में कहा, "वह मेरी पहली पसंद होगी."

हालांकि ट्रंप की यह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज़ में की गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अधिक गंभीर लहजे में संभावित उत्तराधिकारियों पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी कोई स्पष्ट प्राथमिकता नहीं है, लेकिन न्यूयॉर्क के आर्चबिशप कार्डिनल टिमोथी डोलन को "बहुत अच्छा" बताते हुए उनका नाम आगे किया. ट्रंप ने कहा, “हमारे पास न्यूयॉर्क से एक कार्डिनल हैं जो इस भूमिका के लिए उपयुक्त हो सकते हैं. देखते हैं क्या होता है.”

ट्रंप ने पोप बनने की इच्छा जताई

ट्रंप की इस टिप्पणी पर रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह जानकर अच्छा लगा कि ट्रंप पोप बनने को तैयार हैं. यह एक असामान्य लेकिन रोचक संभावना हो सकती है.” ग्राहम ने कैथोलिक समुदाय से आग्रह किया कि वे इस विचार को खुले दिमाग से देखें.

ट्रंप को “पोप डोनाल्ड” का समर्थन किया

सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीव्र प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ समर्थकों ने ट्रंप को “पोप डोनाल्ड” का समर्थन किया, तो कई लोगों ने एआई-जनित तस्वीरों और मीम्स के जरिए उनका मज़ाक उड़ाया. कुछ ने उनके निजी जीवन का हवाला देते हुए इस विचार की आलोचना की. एक यूजर ने पूछा, “क्या पोप के छह बच्चे और तीन पत्नियां होती हैं?” वहीं कुछ ने इस व्यवहार को “नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर” का उदाहरण कहा.

इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़

वहीं, ट्रंप समर्थकों का कहना था कि यह बयान गंभीर नहीं था और सिर्फ हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “यह उनका मजाकिया जवाब था, कोई असली राजनीतिक बयान नहीं.” पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कैथोलिक चर्च अब नए आध्यात्मिक प्रमुख की तलाश में है. इस पद के लिए दुनिया भर से लगभग 135 कार्डिनल्स को सम्मेलन में भाग लेना होगा. न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन ने पिछली बार 2013 में भी पोप चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया था. हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार उन्हें इस बार संभावित उत्तराधिकारी के रूप में नहीं देखा जा रहा है. अब तक अमेरिका से कोई भी पोप नहीं बना है.

calender
30 April 2025, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag